________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir 10 श्रुत सागर, कार्तिक 2053 श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र बोरीज, गांधीनगर में प्रस्तावित विश्व मैत्री धाम में भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न कोबा, गांधीनगर - 382009 परम पूज्य, शासन प्रभावक, राष्ट्रसंत, महान जैनचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहेब की प्रेरणा एवं शुभाशीर्वाद से अपने सभी सहयोगियों, दाताओं, शुभेच्छकों एवं यात्रिओं का आश्विन शुदि 8, रविवार, 20.10.1996 को गांधीनगर स्थित बोरीज में आभारी है. श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र- कोबा की बोरीज शाखा - विश्व मैत्री दाताओं के उदार सहयोग से इस जैन तीर्थ ने सफलता के धाम में वर्तमान श्री महावीरस्वामी के मंदिर के जीर्णोद्धार रूप नवीन कीर्तिमान स्थापित किये हैं. नतन वर्ष में आप सभी का सहयोग मंदिर के निर्माण हेतु भूमि-पूजन सोल्लास सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा, ऐसा विश्वास है. यहाँ पर विकास ट्रस्टीगण सहित जैन समाज के अग्रणी तथा महुडी, साबरमती, अहमदाबाद, गांधीनगर आदि कई संघों के प्रमुख उपस्थित थे. जैन की कई योजनाएं एवं कार्यक्रम आपके सहयोग की अपेक्षा रखतें समाज को यह जान कर प्रसन्नता होगी कि प्रस्तावित मंदिर अद्वितीय एवं अनूठा मंदिर होगा. आप अपना बहुमूल्य सहयोग निम्न योजनाओं हेतु प्रदान कर हम वाचकों को याद दिलाते हैं कि इस परिसर में स्थित वर्तमान सकते हैं: मंदिर में भगवान महावीरस्वामी की प्रतिष्ठा योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् आचार्य श्रीकैलाससागरसरि ज्ञान मंदिर बुद्धिसागरसूरीश्वरजी महाराज साहेब द्वारा लगभग 83 वर्ष पूर्व की गई थी. यह प्रतिमा इसी स्थान के भूगर्भ से प्राप्त हुई थी. में विविध जगहों पर तक्ति में नाम हेतु : 1. आचार्य हरिभद्रसूरि कक्ष दीपावली एवं नूतन वर्ष के मंगलमय अवसर पर 2. याकिनी महत्तरा कक्ष हार्दिक शुभाभिनन्दन 3. पेथड शाह मन्त्री खण्ड 4. जगत् शेठ खण्ड 5. ठक्कर फेरु खण्ड सोहनलाल लालचंदजी चौधरी प्रमुख 6. विमल मन्त्री खण्ड हेमन्त सी. ब्रोकर उप प्रमुख 7. वाचक नागार्जुन कक्ष चांदमलजी पी. गोलिया सचिव 8. महाकवि धनपाल खण्ड शांतिलाल मोहनलाल शाह 9. आचार्य स्कंदिल कक्ष उदयनभाई आर. शाह १०.श्रेष्ठी धरणा शाह खण्ड लालचंदजी चोपड़ा ११.श्राविका अनुपमा देवी कक्ष कांतिलालजी धनराजजी कांकरिया " १२.श्रावक ऋषभदास कक्ष तेजराजजी जुगराजजी सालेचा " १३.सम्राट् सम्प्रति संग्रहालय की प्रयोगशाला १४.स्वागत कक्ष बाबूलालजी जैन ज्ञान मंदिर की विविध प्रवृत्तियों हेतु : श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र ट्रस्ट बोर्ड १५.श्रुतरक्षक ___ कोबा, गांधीनगर 382 009 १६.श्रुत प्रसार सहयोगी फोन : (02712) 76204, 76205, 76252 १७.श्रुत भक्त फेक्स : 02712-76249 १८.हस्तप्रत मंजूषा सहयोगी. Printed Matter - Book Post १९.श्रुत संवर्धन योजना २०.पुस्तक प्रकाशन उपर्युक्त योजनाओं हेतु आप अपने अधिकार क्षेत्र के ज्ञान द्रव्य अथवा व्यक्तिगत कोष में से यथा योग्य सहयोग देकर सुकृतानुभागी बनें. विशेष जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्रः श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र Published & Despatched by Secretary, Sri Mahavir Jain Aradhana Kendra कोबा, गांधीनगर 382009 Koba, Gandhinagar - 382009. Ph. 76204,76205,76252 फोन : (02712) 76204, 76205, 76252 Printed at ट्रस्टी For Private and Personal Use Only