SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 102
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन जगत् : 95 डॉ० पोरिक शाह (अहमदाबाद), डॉ० अनेकान्त कुमार जैन (दिल्ली), प्रो० गयाचरण त्रिपाठी (निदेशक), प्रो० फूलचन्द जैन प्रेमी (निदेशक, शैक्षिक) एवं प्रो० अशोक कुमार सिंह प्रमुख हैं। इस पाठ्यक्रम की सम्पूर्ति पर मौखिक एवं लिखित परीक्षा ली गई। इसमें प्रवीणता सूची के आधार पर प्रारम्भिक पाठ्यक्रम एवं उच्चतर पाठ्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान दिया गया। इस अध्ययनशाला के उद्घाटन सत्र का आयोजन १७ मई २०१५ को किया गया। सत्र के अध्यक्ष थे- प्रो० रमेश कुमार पाण्डेय, कुलपति, श्रीलाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली। मुख्य अतिथि थे- प्रो० रमेशचन्द भारद्वाज, अध्यक्ष, संस्कृत विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं सारस्वत अतिथि थे प्रो० जयपाल विद्यालंकार। समापन समारोह का आयोजन ०७ जून २०१५ को श्री राजकुमार जैन ओसवाल की अध्यक्षता में किया गया जिसकी मुख्य अतिथि थीं प्रो० दीप्ति एस० त्रिपाठी, प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय। आचार्य सम्राट शिवमुनिजी म.सा. का मंगल चातुर्मास प्रवेश सूरत में श्रमण संघीय युगप्रधान आचार्य प.पू. शिवमुनिजी म.सा. तथा युवाचार्य प्रवर श्री महेन्द्र ऋषिजी का मंगल चातुर्मास प्रवेश इस बार सूरत (गुजरात) में दिनांक २५ जुलाई २०१५ को हो रहा है। आचार्यश्री अपने शिष्यवृन्द सहित प्रातः ०७.३० बजे महावीर भवन, भटार रोड से विहार कर शिवाचार्य समवसरण, सूरत में पधारेंगे। चातुर्मास के दौरान योग और ध्यान के अनेक शिविर आयोजित किये जायेंगे। लब्धिविक्रम गुरु कृपापात्र आचार्य विजय राजयशसूरीश्वरजी म.सा. का मंगल चातुर्मास प्रवेश शान्तानुज, मुम्बई में श्री शान्ताक्रुज जैन तपागच्छ संघ, मुम्बई में प्रखर प्रवचनकार पू. गुरुदेव श्रीमद् विजय राजयशसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्यदेव श्री रत्नयश सूरीश्वरजी म.सा., गणिवर्य विश्रुतयश विजयजी म.सा. आदि का विशाल साधु-साध्वी परिवार सहित मंगल चातुर्मास प्रवेश दिनांक २९ जुलाई २०१५ को प्रातः ०८ १७ बजे होगा। चातुर्मास के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। *****
SR No.525092
Book TitleSramana 2015 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSundarshanlal Jain, Ashokkumar Singh
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2015
Total Pages210
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy