________________
यथा
-
-
२. वृत्यानुप्रास जब वर्ण या वर्ण समूह तीन या तीन से अधिक बार
आए।
यथा
-
णिज्जइ णिसाएँ चंदो णिसा वि चंदेण दोहि मी अणंगो ।
मयणेण वि से विरहो दूरं तेणावि संतावो ॥ ५३२ ॥
लीलावाई कहा में अलंकार व्यवस्था : 53
-
३. श्रुत्यानुप्रास जब एक स्थान से उच्चरित होने वाले बहुत से वर्णों का प्रयोग किया जाए।
यथा कक्कस- - कोप्पर - पूरियाणणो कढिण-कर-भुय - कयावेसो । केसि-किसोर-कयत्थण-कउज्जमो जयइ महुमहणो ||७||
-
तं णमह जस्स तइया तइय-वयं तिहुयणं तुलंतस्स । सायार मणायारे अप्पणमप्प च्चिय णिसणं ॥ २ ॥
-
४. अन्त्यानुप्रास जब दो या दो से अधिक शब्दों या वाक्यों अथवा छन्दों के चारणों के अन्त में अन्तिम दो स्वरों की बीच के व्यंजन सहित, आवृत्ति हो ।
यथा
-
सरसावराह-परिकुविय - कामिणी माण- मोह-लंपिक्कं ।
कलयंठि-उलं चिय कुणई जत्थ दोच्चं पियाण सया ।। ५८ ।।
२. लाटानुप्रास : जब कोई शब्द अनेक (दो या दो से अधिक) बार आए और अर्थ अनेक बार एक ही हो, परन्तु अन्वय प्रत्येक बार भिन्न हो।
यथा
तो सो सिय-वारण-पट्ठि-संठिओ सेय-वास - सिय-कुसुमो। सेओहंस-विलित्तो सियायवत्तो समुच्चलिओ ॥१२९१॥
३. पुनरुक्तिप्रकाश - जब शब्द की आवृत्ति हो पर प्रत्येक बार अर्थ वही का वही रहे और अन्वय भी प्रत्येक बार वही रहे ।
यथा
भणियं च पिययमाए पिययम किं तेण सद्द-र -सत्येण । जेण सुहासिय- मग्गो भग्गो अम्हारिस - जणस्स ॥३९॥