________________
जैन जगत् : १६९ चातुर्मास व्यतीत करेंगे। वि०सं० २०५८ आषाढ सुदि २ शुक्रवार तदनुसार १२ जुलाई २००२ को सभी पूज्यों का चातुर्मास प्रवेश होने जा रहा है। आचार्य कलाप्रभसागर जी म० का चातुर्मास प्राचीन दत्ताणी
महाविदेहतीर्थ धाम में अचलगच्छीय आचार्य कलाप्रभसागर जी म०सा० ठाणा-६ का वर्ष २००२ का मंगल चातुर्मास प्रवेश प्राचीन दत्ताणी महाविदेहतीर्थ धाम में दिनांक ११ जुलाई को सम्पन्न हुआ। इस पुनीत अवसर पर देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में पधारे गुरु भक्तों एवं स्थानीय संघ ने बड़े उत्साह से भाग लिया। चातुर्मास की अवधि में आचार्यश्री की पावन निश्रा में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। श्री रमेश मुनि जी डॉ० राजेन्द्र मुनि जी का चातुर्मास जालन्धर में
श्रमण संघ के तृतीय पट्टधर आचार्य देवेन्द्र मुनि शास्त्री के विद्वान् शिष्य पण्डितरत्न श्री रमेश मुनि जी, उपप्रवर्तक डॉ० राजेन्द्रमुनि जी ठाणा ४ का २१ जुलाई को जालन्धर नगर में चातुर्मासार्थ मंगल प्रवेश हुआ। प्रवेशोत्सव की विशाल शोभा यात्रा में स्थानीय जैन समाज के अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में पधारे गुरु भक्तों ने अत्यन्त उत्साह के साथ भाग लिया। ..
चातुर्मास स्थल : जैन स्थानक, गुड़ मण्डी, कोतवाली बाजार, जालंधर (पंजाब) . पूज्य सुमतिप्रकाश जी म० ठाणा ९ का चातुर्मास जम्मू में
श्रमणसंघीय सलाहकार पूज्य श्री सुमति प्रकाश जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्याय प्रवर डॉ० विशालमुनि जी ठाणा ९ और महासती श्री पूजा ज्योति जी म०सा० ठाणा ७ का सम्वत् २०५९ का चातुर्मास जैन स्थानक, जैन बाजार, जम्म में होने जा रहा है। उक्त सभी साधु-साध्वियों का ६ जुलाई को जम्मू में प्रवेश होगा और २० जुलाई को जैन स्थानक में चातुर्मास प्रवेश का कार्यक्रम होगा। चातुर्मास की अवधि में प्रतिदिन प्रार्थना, प्रवचन, शास्त्र स्वाध्याय, प्रतिक्रमण और धर्म चर्चा के कार्यक्रम होंगे जो सूर्योदय से प्रारम्भ होकर रात्रि के ९ बजे चलेंगे। मुनि श्री १०८ अरुणसागर जी महाराज का चातुर्मास देवबन्द में
___ आचार्यश्री पुष्पदन्त सागर जी के शिष्य मुनिश्री अरुणसागर जी म.सा० का वर्ष २००२ का मंगल चातुर्मास देवबन्द (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) में होना सुनिश्चित हुआ है। २३ जुलाई को मुनिश्री के चातुर्मास की स्थापना होगी। देवबन्द नगर में ७७ वर्षों के उपरान्त किसी मुनि का चातुर्मास हो रहा है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org