SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 204
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १९५ भगवान् महावीर के केवल ज्ञान कल्याणक, संघ स्थापना व संक्रान्ति महोत्सव के अवसर पर पूज्यश्री सोहनलाल जी महाराज स्मारक स्थल मालमंडी, अमृतसर में वैशाख शुक्ल एकादशी को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब के स्थानीय निकाय मन्त्री श्री बलराम दास जी टंडन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने युगद्रष्टा युगपुरुष प्रधानाचार्य श्री नामक पुस्तक का लोकार्पण भी किया । वर्षीतप पाराणा महोत्सव सम्पन्न जोधपुर ६ मई : खरतरगच्छीय गणिवर श्री महिमाप्रभसागर जी महाराज, महो० श्री ललितप्रभसागर जी महाराज एवं श्री चन्द्रप्रभसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में सम्बोधिधाम, जोधपुर में दिनांक ४-६ मई को वर्षीतप पारणा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री भक्तामर महापूजन, श्री पार्श्वपद्मावती महापूजन, अठारह अभिषेक महापूजन एवं तपस्वी अभिनन्दन आदि कार्यक्रम सानन्द सम्पन्न हुए । पार्श्वनाथ विद्यापीठ ( इन्दौर) को शोधकेन्द्र की मान्यता प्राप्त अत्यन्त हर्ष का विषय है कि पार्श्वनाथ विद्यापीठ (इन्दौर परिसर) को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर से पी-एच०डी० के लिये शोध केन्द्र के रूप में मान्यता प्राप्त हो गयी है। किसी भी विश्वविद्यालय से एम०ए० करने के उपरान्त कोई भी श्रावक-श्राविका, साधु-साध्वी या अन्य यहाँ से पी-एच० डी० के लिये प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पर शोध हेतु निर्देशक एवं पुस्तकालय आदि की पूर्ण व्यवस्था है। इच्छुक शोधार्थी निम्नलिखित पते पर सम्पर्क करें १. निदेशक पार्श्वनाथ विद्यापीठ एफ-११, रतलाम कोठी, इन्दौर - ४५२००३, मध्य प्रदेश २. श्री एन० एन० जैन Jain Education International संरक्षक — पार्श्वनाथ विद्यापीठ, (इन्दौर परिसर) C/o प्रेस्टीज ३०, जावरा कम्पाउन्ड इन्दौर - ४५२००१, मध्यप्रदेश यू०जी०सी० के 'नेट' एवं 'जे०आर०एफ०' पाठ्यक्रमों में 'प्राकृत विषय ' पुनः प्रारम्भ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू०जी०सी०) में 'व्याख्याता पद की आर्हता' (NET.) तथा 'जूनियर शोध अध्येतावृत्ति परीक्षा (J.R.F.) के पाठ्यक्रमों में प्राकृतभाषा एक स्वतन्त्र - विषय के रूप में स्वीकृत थी । गत वर्ष इसे किन्हीं कारणों For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525040
Book TitleSramana 2000 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivprasad
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2000
Total Pages232
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy