________________
हमारा परिचय ( प्रश्न एक उत्तर अनेक )
जब अन्य द्वारा हमसे यह पूछा जाए, " आप कौन हैं?", तब उत्तर निम्नांकित प्रकार के होंगे।
( व्यावहारिक परिचय)
मनुष्य, भारतीय, अमरीकी, पुत्र, मित्र, खिलाड़ी, व्यापारी, विद्वान्, साधु, सुन्दर, धनवान्.. (उचित विशेषणों एवं संबन्धों सहित उक्त पदवियां )
जब यह प्रश्न हम स्वयं ही स्वयं से पूछें, तब उत्तर दो प्रकार के होंगे:
(बदलने वाले परिचय)
अभिमानी, लालची, क्रोधी, दुःखी, प्रसन्न, तनावग्रस्त, रागी, द्वेषी,,
(स्थायी परिचय)
सदैव एक जैसा हूँ, ज्ञान एवं चेतना लक्षण वाला समस्त विकारों व वासनाओं से परे हूँ। समस्त अन्य पदार्थों से पृथक् हूँ।