________________
जैन जगत् : 97
पुणे में ग्यारहवां अखिल भारतीय मराठी जैन साहित्य सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर कर्नाटक, गोवा, सीमावर्ती मध्य प्रदेश और आन्ध्र प्रदेश के हजारों साहित्यप्रेमी उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित होने वाली समग्र जैन पत्र-पत्रिकाओं और पुस्तक प्रकाशकों की एक बृहद् सूची प्रकाशित की जायेगी।
सामायिक सूत्र निःशुल्क भेंट उपाध्याय प्रवर श्री कन्हैया लाल जी 'कमल' के सुशिष्य श्री विनय मुनि जी म० 'वागीश' द्वारा सम्पादित सामायिक सूत्र निःशुल्क उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति निम्न पते पर सम्पर्क करेंडॉ० सोहल लाल जी संचेती, चांदी हाल, केशरवाडी, जोधपुर-राजस्थान ३४२००२.
शोक समाचार श्री विजय कुमार जैन मोतीवाला की पुण्य स्मृति में सामूहिक श्रद्धाञ्जलि समारोह
समाज रत्न,दानवीर, सुश्रावक श्री विजय कुमार जैन मोतीवाला की पुण्य स्मृति में रविवार २३ नवम्बर १९६७ प्रातः ६.३० बजे महावीर सीनियर माडल स्कूल, दिल्ली के विशाल प्रांगण में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। प्रार्थना सभा राष्ट्रसन्त, पूज्य प्रवर्तक भण्डारी श्री पदमचन्द जी महाराज एवम् पूज्य प्रवर्तक श्री कुन्दन ऋषि जी म० के पावन सान्निध्य एवं जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के अनेक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अनेक साधु एवं साध्वीवृन्द ने अपने अमृत
प्रवचन एवं पावन संदेश दिए। अत्यन्त मृदुभाषी, कर्मठ समाज सेवी श्री मोतीवाला पार्श्वनाथ विद्यापीठ से भी जुड़े रहे। आप १६८६ से १९६१ तक विद्यापीठ की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष पद पर रहे। इस अवधि में विद्यापीठ की
शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियां उल्लेखनीय रहीं। आपकी असामयिक मृत्यु का दुःखद • समाचार पूरे विद्यापीठ परिवार को मर्माहत कर गया। विद्यापीठ में शोक सभा का आयोजन कर ऐसे पुण्यात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org