________________
१०० : श्रमण जुलाई/सितम्बर/१९९५
(४) एम० ए० : अहिंसा, शान्ति और मूल्य-शिक्षा ( Non-Violence, Peace and Value Education)
योग्यता - समाजशास्त्र/राजनीति शास्त्र/शिक्षाशास्त्र/दर्शन/भा० ध० द०/ प्रा० भा० इ० संस्कृति एवं पुरातत्व एवं गाँधीविचार दर्शन में स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि ।
सभी विषयों में आवेदन करने के लिए स्नातक स्तर पर न्यूनतम प्राप्तांक ५०% (अ० जा०/अ० ज० जा० हेतु ४५% ) अनिवार्य है।
आवास : छात्रों/छात्राओं हेतु अलग-अलग छात्रावासों में सीमित स्थान उपलब्ध है। इसी प्रकार साधु-साध्वियों के लिए भी आवास एवं भोजनालय की सुविधा उपलब्ध है।
छात्रवृत्ति : प्रत्येकविषय में १० माह हेतु ४००रू० प्रति माह की दस-दस छात्रवृत्तियों की व्यवस्था है। छात्रवृत्ति प्राप्त हेतु (क) नियमित रूप से ७५% उपस्थिति एवं (ख) मासिक परीक्षा में न्यूनतम ५०% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
नियमावली एवं आवेदन पत्र कुलसचिव, पार्श्वनाथ विद्यापीठ से ५०रू० नगद अथवा धनादेश (मनीआर्डर ) भेजकर प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि २५ जुलाई, १६६५ है। प्रवेश हेतु लिखित एवं मौखिक परीक्षा ३१ जुलाई, १६६५ को पूर्वाह्न १० बजे, विद्यापीठ के प्रांगण में होगी। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु अलग से कोई सूचना नहीं दी जाएगी। चयन परीक्षा हेतु आवेदक को किसी प्रकार का मार्ग व्यय अथवा अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।
कुलसचिव
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org