SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रमण, अप्रैल-जून, १९९१ ३२ विकास क्रमशः हुआ है । ऐसी सम्भावना की जाती है कि साहित्य - जगत् में रचनाक्रम के अनुसार, विवेकमञ्जरी वृत्ति पहली और उपदेशकन्दली - वृत्ति दूसरी कृति मानी जा सकती है । तत्पश्चात् एक नाटककार के रूप में बालचन्द्रसूरि प्रस्तुत हुए होंगे । नाटक की प्रौढ़ तथा परिमार्जित भाषा-शैली व जैनधर्म के आचरण से परिपूर्ण कथावस्तु को देखते हुए, इसे वृत्तियों के बाद की रचना कहा जा सकता है । वसन्तविलास महाकाव्य आचार्य पद प्राप्ति के बाद की रचना है और यह उनकी अन्तिम कृति है । इसके पूर्व की कृतियों में " सूरि" शब्द का प्रयोग नहीं मिलता है । इस महाकाव्य में उन्होंने अब तक प्राप्त समस्त अनुभवों का पूर्णरूपेण प्रयोग किया है । इसमें करुणा-वज्रायुध जैसी हठधर्मिता दृष्टिगोचर नहीं होती है । साहित्यिक दृष्टि से यह कवि का सर्वश्रेष्ठ जीवन पुष्प है । काव्यशास्त्रीय समस्त लक्षणों से परिपूर्ण वसन्तविलास महाकाव्य निश्चय ही बालचन्द्रसूरि के अमरत्व का प्रतीक है । Jain Education International संस्कृत - विभाग भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी, इलाहाबाद ( उ०प्र० ) For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525006
Book TitleSramana 1991 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshok Kumar Singh
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year1991
Total Pages114
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy