________________
'आरम्भिक
'जनविद्या' का प्राचार्य अमितगति विशेषांक पाठकों के समक्ष सहर्ष प्रस्तुत है। जैन साहित्य अपनी विशालता और विविधता के लिए लोक-विख्यात है। विभिन्न युग के जैन प्राचार्यों ने इसके साहित्य को समृद्ध किया है ।
प्रस्तुत अंक में आचार्य अमितगति के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है । अमितगति सामयिक पाठ तो जन-जन में व्याप्त है। इस अंक में विद्वान लेखकों द्वारा विभिन्न दृष्टियों से विचार प्रस्तुत किए गए हैं । जिन विद्वानों ने अपनी रचनाएं भेजकर इस अंक के प्रकाशन में योगदान दिया है, हम उनके आभारी हैं। पत्रिका के सम्पादक, सहयोगीसम्पादक एवं सम्पादक-मण्डल धन्यवादाह हैं।
कपूरचन्द पाटनी
मन्त्री प्रबन्धकारिणी कमेटी दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, श्रीमहावीरजी
नरेशकुमार सेठी
अध्यक्ष
प्रबन्धकारिणी कमेटी दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, श्रीमहावीरजी