________________
इस अंक के सहयोगी रचनाकार
1.
डॉ. (श्रीमती) अलका प्रचण्डिया - एम. ए. ( संस्कृत एवं हिन्दी ), पीएच. डी. । गद्य-पद्य लेखिका । इस अंक में प्रकाशित रचना - मुनि कनकामर व्यक्तित्व और कृतित्व । सम्पर्क सूत्र- मंगलकलश, 394, सर्वोदयनगर, आगरा रोड, अलीगढ़-202001, उ०प्र० ।
2.
डॉ. कपूरचन्द जैन - एम. ए., पीएच. डी., साहित्य - सिद्धान्तशास्त्री । गद्य-पद्य रचयिता । धार्मिक, सामाजिक व साहित्यिक गतिविधियों में संलग्न । अध्यक्ष, संस्कृत विभाग, कुन्दकुन्द महाविद्यालय, खतौली । इस अंक में प्रकाशित रचना - करकंडुचरित विषयक जैन साहित्य | सम्पर्क सूत्र - 14, मिट्ठूलाल, खतौली - 251207, उ० प्र० ।
3.
डॉ कमलचन्द सोगारगी — बीएस. सी., एम. ए., पीएच. डी. । नीतिशास्त्र, दर्शन एवं प्राच्य भाषाओं से सम्बन्धित शोध - निबन्ध एवं पुस्तकों के लेखक - सम्पादक । शैक्षणिक, धार्मिक व साहित्यिक रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न । प्रोफेसर, दर्शनविभाग, सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर । इस अंक में प्रकाशित रचना - हेमचन्द्र- अपभ्रंशव्याकरण-सूत्रविवेचन । सम्पर्क सूत्र- टी. एच. - 4, स्टॉफ कॉलोनी, यूनिवर्सटी न्यू कैम्पस, उदयपुर - 313001, राज. ।
4.
डॉ. छोटेलाल शर्मा - एम. ए., पीएच. डी., डी. लिट्. । लेखक एवं सम्पादक । सौन्दर्यशास्त्र, भाषाशास्त्र एवं अपभ्रंश भाषा के विशेषज्ञ । भूतपूर्व प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, वनस्थली विद्यापीठ । इस अंक में प्रकाशित रचना - करकण्डचरिउ की कथा में लोकतत्त्वड़ा-जुड़ा | सम्पर्क सूत्र - ग्राम - अकबरपुर, पोस्ट-हिरनगउ, आगरा, उ. प्र. ।