SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 4
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी द्वारा संचालित जैनविद्या संस्थान (Institute of Jainology) के सन् 1986 के रुपये 5001 / पांच हजार एक के महावीर पुरस्कार हेतु विचारार्थ 1985 से 1987 के मध्य प्रकाशित हिन्दी / अंग्रेजी में लिखित 'भगवान् महावीर' से सम्बन्धित लगभग 300 पृष्ठों की रचनाएं 31 मई, 1987 तक ग्रामन्त्रित हैं । भगवान् महावीर से सम्बन्धित इस रचना में कम से कम निम्न प्रकरणों पर विवरण अपेक्षित है - 1. 2. 3. महावीर पुरस्कार, 1986 4. 5. दिगम्बर जैन ग्रंथों के अाधार पर भगवान् महावीर के पूर्वभवों का वर्णन एवं उनका जीवन चरित्र । भगवान् महावीर के सिद्धांत एवं उनकी वर्तमान काल में उपयोगिता | भारतवर्ष में उपलब्ध भगवान् महावीर की दिगम्बर मूर्तियों एवं तीर्थों का विवरण (कम से कम सौ वर्ष प्राचीन ) । प्राचीन दिगम्बर ग्रन्थों में उपलब्ध भगवान् महावीर पर मंगलाचरण | भगवान् महावीर पर उपलब्ध दिगम्बर साहित्य की सूची । नियमावली तथा आवेदनपत्र प्राप्त करने के लिए 2/- दो रुपये का पोस्टलआर्डर निम्न पते पर लाना चाहिए डॉ. गोपीचन्द पाटनी संयोजक जैनविद्या संस्थान एस. बी. 10, जवाहरलाल नेहरू मार्ग बापूनगर, जयपुर 302004
SR No.524754
Book TitleJain Vidya 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPravinchandra Jain & Others
PublisherJain Vidya Samsthan
Publication Year1986
Total Pages150
LanguageSanskrit, Prakrit, Hindi
ClassificationMagazine, India_Jain Vidya, & India
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy