________________
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी द्वारा संचालित जैनविद्या संस्थान (Institute of Jainology) के सन् 1986 के रुपये 5001 / पांच हजार एक के महावीर पुरस्कार हेतु विचारार्थ 1985 से 1987 के मध्य प्रकाशित हिन्दी / अंग्रेजी में लिखित 'भगवान् महावीर' से सम्बन्धित लगभग 300 पृष्ठों की रचनाएं 31 मई, 1987 तक ग्रामन्त्रित हैं ।
भगवान् महावीर से सम्बन्धित इस रचना में कम से कम निम्न प्रकरणों पर विवरण अपेक्षित है -
1.
2.
3.
महावीर पुरस्कार, 1986
4.
5.
दिगम्बर जैन ग्रंथों के अाधार पर भगवान् महावीर के पूर्वभवों का वर्णन एवं उनका जीवन चरित्र ।
भगवान् महावीर के सिद्धांत एवं उनकी वर्तमान काल में उपयोगिता |
भारतवर्ष में उपलब्ध भगवान् महावीर की दिगम्बर मूर्तियों एवं तीर्थों का विवरण (कम से कम सौ वर्ष प्राचीन ) ।
प्राचीन दिगम्बर ग्रन्थों में उपलब्ध भगवान् महावीर पर मंगलाचरण |
भगवान् महावीर पर उपलब्ध दिगम्बर साहित्य की सूची ।
नियमावली तथा आवेदनपत्र प्राप्त करने के लिए 2/- दो रुपये का पोस्टलआर्डर निम्न पते पर लाना चाहिए
डॉ. गोपीचन्द पाटनी संयोजक जैनविद्या संस्थान
एस. बी. 10, जवाहरलाल नेहरू मार्ग बापूनगर, जयपुर 302004