SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मज्भण्हसण्हघणचंदणपंकिलाणं साअ णिसेविअणिरंतरमज्जणाणं । सामासु वीअणअवारिकणुक्खिदाणं दासत्तणं कुणदि पंचसरो बहूणं ॥ ३ .०३४ ཟླ༥ विदुषक वैभूषणिक - विभूषा को तो श्रेष्ठ मानता है लेकिन 'गोरंगीए विअ चंदण चच्चा' एवं जिस्सा दिट्ठी सरलधवला कज्जलं तीअ जोग्गं में नैसर्गिक रूप की विद्यमानता पर ही आभूषणों को शोभाधायक मानता है । राजा और विदूषक के मत में प्रमुख अन्तर यह है कि दोनों अलंकारसौन्दर्य को मानते हैं, लेकिन विदूषक अलंकारों के मोह में फंसा रहता है परन्तु राजा सहज - लावण्य पर लुब्ध है । सौन्दर्य विषयगत या विषयगत ? कुछ आचार्यो का अभिमत है कि सौन्दर्य विषयगत है, जैसे कस्तुरी मृग की नाभि में स्थित रहता है । कोई भी पदार्थ स्वाभाविक रूप से सुन्दर या असुन्दर नहीं होता, बल्कि व्यक्तिगत रुचि ही उसमें कारण है । जिसको जो अच्छा लगे वह सुन्दर है । जैसे - विष-कीड़ा अंगूर को छोड़कर विष - फल को ही पसंद करता है। शराबी को दूध की अपेक्षा शराब ही प्रिय है । महाकवि हर्ष के अनुसार एक युवति का रूप बालक को वैसा आकृष्ट नहीं कर सकता जैसा एक प्रेम प्यासे युवक को -- यथायूनस्तद्वत्परम रमणीया रमणी कुमाराणामन्तः करणहरणं नैव कुरुते ॥ महाकवि भारवि भी गुणों का निवास वस्तु में नहीं बल्कि प्रेमी के हृदय में मानते हैं— वसन्ति हि प्रेम्ण गुणा न वस्तुषु ।" कुछ सहृदय प्राणी सौन्दर्य को विषयगत मानते हैं । भागवतकार विषय कृष्ण के सौन्दर्य पर ही मुग्ध दिखाई पड़ते हैं । बालक कृष्ण का रूप लावण्य किसे सुन्दर नहीं लगता ? तमद्भुतं बालकमम्बुजेक्षणं चतुर्भुजं शंखगदायुदायुधम् ।" श्रीवत्सलक्ष्मं गलशोभिकौस्तुभं, पीताम्बरं सान्द्रपयोद सौभगम् ॥ कृष्ण के सौन्दर्य पर मनुष्य को कौन कहे पशु-पक्षी भी न्योछावर हैं । हरिणियां आज धन्य हो गई प्रभु के रूप को निरखकर - धन्यास्म मूढमतयोऽपि हरिण्य एता या नन्दनन्दमुपात्तविचित्र वेषम् । आकर्ण्य वेणुरणितं सहकृष्णसारा, पूजां दधुविरचितां प्रणयावलोकैः ।। " ३९ खण्ड १९, अंक २ Jain Education International For Private & Personal Use Only १०५ www.jainelibrary.org
SR No.524576
Book TitleTulsi Prajna 1993 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorParmeshwar Solanki
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1993
Total Pages184
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Tulsi Prajna, & India
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy