SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 142
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रीमज्जयाचार्य रचित 'झीणी चर्चा' (मूल एवं हिन्दी अनुवाद) सम्पा० एवं अनु-मुनि नवरत्नमल (गताङ्ग से आगे) ढाल-३ दोहा १. उदै निपन उपशम निपन, खायक निपन पिछांण । बले खयोपशम निपन तणो, निरणय तीजी ढ़ाले जांण ।। उदय-निष्पन्न, उपशम-निष्पन्न, क्षायक-(क्षय) निष्पन्न तथा क्षयोपशम-निष्पन्न का विवेचनात्मक निर्णय तीसरी ढ़ाल में किया जा रहा है । [लय-प्रभवो मन में चितव.... ..] १. उदै निपन कर्म आठ नो, उपशम निपन एक सार । खायक निपन आठां तणो, खयोपशम निपन च्यार ।। उदय-निष्पन्न आठ कर्मों का, उपशम-निष्पन्न एक कर्म (मोह) का, क्षय-निष्पन्न आठ कर्मों का और क्षयोपशम-निष्पन्न चार कर्मों (ज्ञानावरणीय, दर्शणावरणीय, मोहनीय, अंतराय) का होता है। २. छ कर्म उदे निपन सुणो, छ द्रव्य में जीव ताहि । नव तत्त्व में पिण जीव इक, सावद्य निरवद्य नांहि ।। छह कर्मों (मोह और नाम को छोड़कर) का उदय-निष्पन्न छह द्रव्यों में एक जीव और नव तत्त्वों में भी एक जीव है । पर वह सावध (पाप सहित) और निरवद्य (पाप रहित) नहीं है। ३. मोह कर्म उदै निपन ते, छ द्रव्य मांहि जीव । नव में जीव आश्रव अशुभ छ, सावद्य कयो सदीव ॥ मोह कर्म का उदय-निष्पन्न छह द्रव्यों में एक जीव और नव तत्त्वों में दो-जीव और आश्रव हैं । आश्रव में मिथ्यात्व, अव्रत, प्रमाद, कषाय और अशुभ योग आश्रव है। उसे सदैव सावध ही कहा है। ४४२ तुलसी-प्रज्ञा
SR No.524517
Book TitleTulsi Prajna 1979 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmal Tatia
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1979
Total Pages246
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Tulsi Prajna, & India
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy