SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 40
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ डालते हैं । इस तरह विषय और किम्पाकफलों में अद्भुत सामञ्जस्य है । भगवान महाबीर के अनुसार दोनों में अन्तर है तो इतना ही कि किम्पाकफल सद्यः जीवन का ही अन्त करते हैं जबकि कामगुण अविच्छिन्न दुःखों को उत्पन्न करने वाले होते हैं । जैन उल्लेख में पहले विषफल और बाद में उसी प्रसंग में किम्पाकफल का उल्लेख है । इससे स्पष्ट है कि किम्पाकफल एक विष फल है । बौद्ध उल्लेखों में भी उक्त क्रम से ही विषवृक्ष और किम्पाकवृक्ष का उल्लेख है । इससे भी स्पष्ट है कि किम्पाकवृक्ष एक विषवृक्ष हैं । कुणाल जातक में स्त्रियों के विषय में पांच बातें कही गई हैं । उनमें से एक हैं - वे विषवृक्ष की तरह नित्य ( विषाक्त) फल उत्पन्न करने वाली होती हैं : 'विसarat far froफलिताओत्ति ।" बाद में गाथा में कहा है : यथा सिखी नदीवाहो अनिलो कामचार वा नेरु व अविसेसा च विषरुक्खो व पंचधा नासयन्ति घरे भोगं रतनान्तकरित्थियो । अग्नि, नदी की धारा, जहाँ चाहे वहाँ जाने वाली वायु, हीन, मध्यम और उत्कृष्ट में अन्तर न करने वाले नेरु (मेरु) पर्वत और विषवृक्ष की तरह स्त्रियां पांच प्रकार से घर के भोग पदार्थ और धन का नाश करने वाली होती हैं । अट्ठकथाकार ने यहां विषरुक्खो का अर्थ किम्पाकरुक्खो किया है — "विसरुखोति • किम्पाकरुक्खो ।” इस तरह विषवृक्ष और किम्पाकवृक्ष एकार्थक ठहरते हैं । बौद्ध उल्लेखों से किम्पाक एक विषवृक्ष विशेष सिद्ध होता है | 1. (क) अभिधान राजेन्द्र ( भा. 3 ) पृ. 526 : किपाकफलमिव मुहमहुराओ (ख) पाइअ - सद्द - महण्णवो पृ. 242. हुंति मुहिच्चिय महुरा विसया किंपागभूरुहफलं (पुष्पमाला पृ. 392) (ग) अभिधान राजेन्द्र (भा. 3) पू. 526. किम्पाकफलमिवमुखे आदौ मधुरा महाकामरसोत्पादिकाः परं पश्चाद्विपाकदारुणाः । 2. जातक कथा 536 3. जातक कथा 271, 368; जातक कथा 54 एवं 85 ३४ Jain Education International For Private & Personal Use Only तुलसी प्रज्ञा www.jainelibrary.org
SR No.524510
Book TitleTulsi Prajna 1977 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreechand Rampuriya, Nathmal Tatia, Dayanand Bhargav
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1977
Total Pages198
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Tulsi Prajna, & India
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy