________________ रजि नं. UPHIN/2006/16750 श्री सम्मेद शिखरजी में पूज्य मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज के सान्निध्य में श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन संतशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य युवा मनि श्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज के ससंग सान्निध्य में तीर्थराज श्री सम्मेदशिखर स्थित श्री दिगम्बर जैन तेरहपंथी कोठी में ब्रह्मचारी श्री अन्नू भैया एवं ब्र.श्री रोहित भैया के निर्देशन में आगामी पर्वराज पर्युषण के अवसर पर दि. 28 अगस्त से 6 सितम्बर 2006 तक बृहद् श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पूज्य मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस श्रावक संस्कार शिविर में प्रातः 4.00 बजे से रात्रि 9.30 बजे पर्यन्त संयम एवं साधना के साथ श्रावकों को संस्कारों का शिक्षण एवं ज्ञान कराया जायेगा। शिविर के बहद दिनव्यापी कार्यक्रम इस प्रकार हैं - प्रातः 4 बजे से 9 बजे तक - जागरण, प्रार्थना, ध्यान, सुप्रभात वाणी एवं सामूहिक पूजन अभिषेक। प्रातः 10 बजे आहार चर्या। 11 बजे विश्राम, 12 बजे से सामायिक / दोपहर 1 बजे पूज्य मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज द्वारा शिक्षण एवं 2.30 बजे से मुनिश्री का मंगल प्रवचन / अपराह्न 4 बजे अल्पाहार / संध्या 5 बजे से प्रतिक्रमण सामायिक / संध्या 6 बजे से आचार्य भक्ति एवं शंका समाधान। 7 बजे से सामूहिक आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम। शिविरार्थियों के लिए शुद्ध भोजन, धोती दुपट्टा तथा पुस्तक आदि की व्यवस्था समिति की ओर से की गई है। समस्त श्रद्धालु धर्मप्रेमी भाई बहनों से निवेदन है कि तीर्थराज के दर्शन-वन्दन के साथ-साथ पूज्य मुनिश्री के सान्निध्य में आयोजित इस मणिकांचन योग का लाभ उठाकर अपने आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त करें। इच्छुक महानुभाव शीघ्र ही सम्पर्क कर अपना स्थान आरक्षण करवा लेवें। सम्पर्क करें : महामंत्री - छीतरमल पाटनी - 9431140416 वर्षायोग कार्यालय - 9431532385 एवं 9431973918 एवं अजीत पाटनी कोलकाता - 9339756995 मुनि श्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज वर्षायोग समिति। पारसनाथ स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव समस्त समाज को जानकर प्रसन्नता होगी कि कोलकाता दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दि. 1 अगस्त 2006 से पारसनाथ स्टेशन पर रुकना प्रारम्भ हो रही है। पूर्व रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार नई दिल्ली से हाबड़ा 2302 डा. राजधानी एक्सप्रेस प्रातः 6-19 पर पारसनाथ रुकेगी तथा 2301अप हावड़ा से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस रात्रि 8-23 बजे पारसनाथ रुकेगी। दोनों गाड़ियों का 2-2 मिनट का ठहराव यहाँ दिया गया है। तथा यह व्यवस्था 1 अगस्त से 6 महीनों तक अभी प्रयोग के तौर पर प्रारम्भ की गई है। यात्रियों की उपलब्धता रहने पर ठहराव स्थाई रूप से हो सकता है। पारसनाथ (शिखरजी) आने जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि हावड़ा-दिल्ली एवं दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें। अजीत पाटनी स्वामी, प्रकाशक एवं मुद्रक : रतनलाल बैनाड़ा द्वारा एकलव्य ऑफसेट सहकारी मुद्रणालय संस्था मर्यादित, 210, जोन-1, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) से मुद्रित एवं 1/205 प्रोफेसर कॉलोनी, आगरा-282002 (उ.प्र.) से प्रकाशित / संपादक : रतनचन्द जैन। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org