SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ रजि नं. UP/HIN/29933/24/1/2001-TC डाक पंजीयन क्र.-म.प्र./भोपाल/588/2003-05 परमपूज्य संतशिरोमणि आचार्य श्री 108विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद एवं पूज्य मुनिपुंगव श्री 108सुधासागरजी महाराज की प्रेरणा से संस्थापित श्री दिगम्बर जैन श्रमण-संस्कृति संस्थान द्वारा संचालित महाकवि आचार्य ज्ञानसागर छात्रावास प्रवेश सूचना श्री दिगम्बर जैन श्रमण-संस्कृति संस्थान द्वारा संचालित महाकवि आचार्य ज्ञानसागर छात्रावास का नवम् सत्र 1 जुलाई, 2005 से प्रारम्भ होने जा रहा है। यह छात्रावास आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न व अद्वितीय है, जहाँ छात्रों को आवास, भोजन, पुस्तकें, शिक्षण आदि की समस्त सुविधायें नि:शुल्क उपलब्ध हैं। - इस छात्रावास में प्रवेश हेतु सम्पूर्ण भारत के छात्र इच्छुक रहते हैं, तदनुसार विभिन्न प्रदेशों के लिये स्थान आरक्षित (आवंटित) हैं। यहाँ छात्रों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के निर्धारित पाठ्यक्रम का अध्ययन नियमित छात्र के रूप में श्री दिगम्बर जैन संस्कृत कॉलेज, सांगानेर, जयपुर में कराया जाता है। कॉलेज के पाठ्यक्रम एवं पठन के अतिरिक्त संस्थान में जैनदर्शन, संस्कृत, ज्योतिष, वास्तुशिल्प विज्ञान एवं अंग्रेजी आदि विषयों का अध्ययन तथा कम्प्यूटर शिक्षा योग्य अध्यापकों द्वारा कराया जाता है। इस छात्रावास में रहते हए छात्र शास्त्री स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात जैनदर्शन का एकयोग्य विद्वान तो हो ही जाता है, साथ ही यह सरकार द्वारा आयोजित आई.ए.एस., आर.ए.एस. जैसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकता है तथा अपनी प्रतिभा के अनुरूप अपेक्षित विषयों का चयन कर उच्चशिक्षा प्राप्त कर सकता है। इस छात्रावास में अंग्रेजी सहित 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र ही प्रवेश ले सकते हैं, अत: जो अभिभावक अपने बालक को छात्रावास में प्रवेश कराने के इच्छुक हों तथा जिनके बच्चों ने 10 वीं की परीक्षा दे दी है, निम्न स्थानों में से किसी एक स्थान के प्रवेश एवं चयन शिविर में बालक को भेजकर लाभ ले सकते हैं। क्र.सं. 1. शिविर की तिथियाँ दि. 18-4-05 से 28-4-05 दि. 22-5-05 से 29-5-05 स्थान श्री दिगम्बर जैन महावीर भवन, बारामती, जिला-पुणे (महाराष्ट्र) सम्पर्क सूत्रः श्री बालचंद संघवी (02112-222426) श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान आचार्य ज्ञानसागर छात्रावास, जैन नशियां रोड, सांगानेर, जयपुर (राज.) सम्पर्क सूत्रः श्री राजमल बेगस्या (मो. 09214507630,9414337374) श्री दिगम्बर जैन बड़ामन्दिर, गुना, जिला-अशोक नगर (म.प्र.) सम्पर्क सूत्रः श्री पी. के. जैन (07542-224936) दि. 12-6-05 से 22-6-05 शिविर में आकर अध्ययन करनेवाले शिविरार्थियों को परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा तथा उनकी गतवर्ष की परीक्षा के प्रमाणपत्रों के आधार पर चयनित किया जायेगा। गणेश कुमार राणा महावीर प्रसाद पहाड़िया अध्यक्ष फोन: 2374702 फोन: 2205772 मंत्री रतनलाल बैनाडा अधिष्ठाता फोन: 09412264445 राजमल बेगस्या उपअधिष्ठाता फोन: 2300594 डॉ.शीतलचंद्र जैन निदेशक फोन: 2781649 Jain Educatस्वामी, प्रकाशक एवं मुद्रक : रतनलाल बैनाड़ा द्वारा एकलव्य ऑफसेड सहकारी मुद्रणालय संस्था मर्यादित, जोन-1, महाराणा प्रताप नगर,elibrary.org भोपाल (म.प्र.) से मुद्रित एवं सर्वोदय जैन विद्यापीठ 1/205 प्रोफेसर कॉलोनी, आगरा-282002 (उ.प्र.) से प्रकाशित।
SR No.524296
Book TitleJinabhashita 2005 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Jain
PublisherSarvoday Jain Vidyapith Agra
Publication Year2005
Total Pages36
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jinabhashita, & India
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy