SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 50
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ • पेप्सी में डाला गया दाँत १० दिन में पूर्णतः गल जाता | • एक चींटी पानी में २ दिन जी सकती है। आधा चम्मच त्रिफला को छाछ के साथ प्रतिदिन लेने से • बिल्ली के एक कान में ३२ माँस-पेशियाँ होती हैं। मोटापा ठीक हो जाता है। • आँख खोलकर छींकना असंभव है और हँसते हुए सीटी • जीरे वाला दूध पीने से कर्ण-रोग ठीक होते हैं। श्रवणबजाना। शक्ति बढ़ती है। कुछ भी गुटकते समय श्वांस रुक जाती है। • एक स्वस्थ मनुष्य ५ सैकण्ड में एक श्वांस पूर्ण करता मानव शरीर की कार्यक्षमता सभी यंत्रों से अधिक ४१ है। १४ सैकण्ड में तीन और ६० सैकण्ड में १२ । यदि प्रतिशत है। श्वासोच्छास से णमोकार की १ माला फेरी जाए तो कुल मानव-मस्तिष्क की मात्र ११ प्रतिशत स्मरण कोशिकाएँ २७ मिनट लगेंगे। सक्रिय होती हैं। २० प्रतिशत मनुष्य क्रोधी ही होते हैं। • एक बार मुँह में गुटखा दबाकर सोने वाले का, गाल सहायता प्राप्त फाड़कर, टूथब्रश बाहर निकल आया था। चि.रितेश सुपुत्र श्री विजयकुमार पहाड़े, हैदराबाद गुटखे में रखी रेज़र पत्ती गल जाती है। एवं सौ.कां. कनिका सुपुत्री श्री रमेश जी पाटनी, इम्फाल का मुंबई की होटलों में बर्तन मांजने वाले लगभग ३००००० | शुभ विवाह दिनांक 3 फरवरी 2005 को सम्पन्न हुआ। इस ऐसे लड़के हैं, जो हीरो बनने घर से भागे थे। अवसर पर 'जिनभाषित' के लिए ६५१/- रू. प्राप्त हुए। संगीतकार के मस्तिष्क का एक भाग विशेष ब्रिटिश | 'जिनभाषित' परिवार, वर-वधू के मंगलमय धार्मिक जीवन शोधों के अनुसार, चौगुना विकसित होता है। की कामना करता है। दाहिने हाथ से लिखने वाले सामान्यत: कुछ वर्ष अधिक जीते हैं। • सिगरेट के धुएँ से रूमाल (गीले वाले) र काले निशान श्रद्धांजली पड़ जाते हैं। प्रथम पुण्य तिथि • एक सिगरेट १८ मिनट आयु फूंक डालती है। • मांसभोजी शाकाहारी से ७ गुना खर्चीला होता है और ६ वर्ष अल्प जीता है। • धूम्रपान से १० वर्ष आयु क्षीण होती है। देहावसान तंबाकू में ४००० तत्व होते हैं,२४ विष होते हैं और ४२ ।। ७.११.१९५५ २३.०१.०४ प्रतिशत ऐसे पदार्थ होते हैं जो कैंसर उत्पन्न करते हैं। कैंसर पीड़ितों में से २० प्रतिशत वे लोग होते हैं, जो स्वयं निकोटीन का सेवन नहीं करते, किन्तु धूम्रपान स्व. तारा देवी करने वालों के साथ रहते हैं। (ध.प. श्री सन्तोष बड़जात्या) कैडबरी कंपनी की चॉकलेटों में सन २००३ में जीवित कीड़े निकले। जिनके सुन्दर व्यवहार, सुधामय बचन और • ८ के आँकड़े की ३ घटनाएँ : परोपकार-भावना की मधुर स्मृति हमेशा हम सब के दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित कोकाकोला प्रतियोगिता लिए प्रेरणास्रोत बनी रहती है। विजेता ८ बोतल पीकर सदा के लिये सो गया। - 'रतनदीप' परिवार • खुला मुँह रखकर सोने वाला जीवन भर में ८ मकड़ी 'जे.के. टेक्सटाइल' परिवार का मुँह में प्रवेश करा लेता है। • लगभग सब चॉकलेट बारों में कीड़ों के ८ पैर होते हैं। श्रीमती कवरी देवी सुनहरी मछली की याददाश्त केवल ३ सैकण्ड होती एवं समस्त बड़जात्या परिवार, जयपुर जन्म 48 फरवरी-मार्च 2005 जिनभाषित Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.524294
Book TitleJinabhashita 2005 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Jain
PublisherSarvoday Jain Vidyapith Agra
Publication Year2005
Total Pages52
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jinabhashita, & India
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy