SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भाग्योदय तीर्थ प्राकृतिक चिकित्सालय करीला, खुरई रोड, सागर- 470002 (म.प्र.), फोन- 07582-24671, 21271 प्रकृति, समय और धैर्य ये तीन बड़े डॉक्टर हैं, जो नीरोग करते हैं। लक्ष्य : यह पवित्र प्राचीन योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विज्ञान | मालिश 30 रुपये द्वारा समस्त पीड़ित मानवता के शारीरिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य सुख फुलटब बाथ मालिश के साथ 60 रुपये तथा शांति प्राप्ति को समर्पित विश्व का एक अद्वितीय केन्द्र है। इस केन्द्र में आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत धारण किये 12 बहिनों एवं भाई द्वारा सूर्य स्नान 60 रुपये शुद्ध छने जल से उपचार एवं मर्यादित समय सीमा में तैयार किया फुल टब बाथ 30 रुपये गया आहार देकर तन मन तथा चेतना के रुपान्तरण द्वारा जीवन में एनिमा (कैथेटर शुल्क शामिल) 15 रुपये बदलाव लाया जाता है। गर्म पाद स्नान 30 रुपये संकल्प : शाकाहार एवं स्वास्थ्य चेतना का जागरण घर-घर हो। सभी स्वस्थ एवं सुखी हों। तन के माध्यम से धर्म की साधना कटि स्नान 30 रुपये सभी कर सकें। आधि, व्याधि और उपाधि से दूर हो सकें। यहाँ पंच योग + ध्यान + षट्कर्म एवं व्यायाम (एक माह का)250 नये तत्वों से बने शरीर में आई विकृति (रोग) को पुनः प्रकृति की ओर लौटा कर मिट्टी, पानी, धूप, हवा, सूक्ष्म व्यायाम, ध्यान, वैज्ञानिक जनरल वार्ड + उपाचार + आहार का शुल्क 100.00 मालिश, आहार, उपवास, रसाहार, फलाहार एवं ईश्वर प्रार्थना आदि प्रतिदिन होगा। कमरा अलग से लेने पर 40/- रुपये प्रतिदिन इल साधनों से जटिल एवं कठिन पुराने रोगों से पीड़ित, जीवन से निराश, होगा। मरीज के साथ सहयोगी रहने पर सहयोगी का भोजन ( 100 दवाइयाँ खा-खाकर ऊबे हुए रोगियों का सफलता से उपचार किया | रुपये प्रति व्यक्ति) एवं रहने का 25/- रुपये दिन का चार्ज लग। जाता है। लगेगा। यह शुल्क परिवर्तनीय है। रोगों का उपाचार : जो कब्ज, मोटापा, ब्लड प्रेशर, दिल विशेष आकर्षण : प्राकृतिक चिकित्सा से अतिशीघ्र ल. के रोग, दमा, गठिया, जोड़ों तथा रीढ़ के दर्द, अर्थराइटिस, बवासीर, / होता है। इसकी वैज्ञानिक परख के लिये पैथोलॉजी लैब की ल त गैस की बीमारी, कोलाइटिस, मधुमेह, अल्सर, सिर दर्द, माईग्रेन, है। जहाँ पर खून, पेशाब, ई.सी.जी., एक्स रे, सोनोग्राफी क ज. अनिद्रा, सर्दी-जुकाम, एलर्जी, महिलाओं की माहवारी संबंधी तथा / सुविधा है। साथ ही भव्य मंदिर है। जहाँ आप देवदर्शन, पुस अन्य पुरानी बीमारी से ग्रस्त हैं, दवाइयाँ खाते-खाते तंग आ चुके सकते हैं। हैं, समझ बैठे हैं कि रोग दम लेकर ही जायेगा तो निराश न हों, 1. उपचार साधन एवं सुविधा : जल सा शीघ्र हमसे संपर्क करें। (हाइड्रोथेरेपी), कटिस्नान, रीढ़ स्नान, फुल टब स्नान, गीली दूतो चिकित्सीय सेवा : संस्था में प्राकृतिक चिकित्सा एवं लपेट, पट्टियाँ, पूरी चादर लपेट, गर्म पाद स्नान, मेह. शाकाहार व अहिंसा के लिये समर्पित शिक्षा प्राप्त अनुभवी, कुशल 2. भाप स्नान : स्टीम बाथ, सोना बाथ व्यवाया एवं अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ व्रती बहिनें एवं भाई डॉक्टर्स एवं उपचारकों की पृथक्-पृथक् सेवाभावी टीम कार्यरत हैं। आधुनिकतम 3. सूर्य किरण : (क्रोमोथेरेपी) चिकित्सा, धूप रस। साधनों से सुसज्जित पुरुष एवं महिला उपचार विभाग की व्यवस्था 4. मिट्टी स्नान : मिट्टी की पट्टियाँ, मिट्टी लेप, सर्वांग मिट्टी. अलग-अलग की गई है। गर्म पुल्टिस, टब बाथ। आवास एवं शुल्क व्यवस्था 5. मालिश : सर्वांग मालिश, जोड़ों, स्नायु, माँसपेरियो की / मसाज-क्रियाएँ, मसल स्टीमुलेटर, ब्राइब्रेटर प्रयोग। परामर्श शुल्क 50 रुपये (एक वर्ष के लिये) 6. यांत्रिक व्यायाम : वाकर, साइकिलि., गेविग। प्रवेशित शुल्क प्रतिदिन का 100 रुपये टिविस्टर, एक्सरसाइजर, पुलर ट्रेक्शन, फिजियो थेरेपी व्यायाम। अप्रवेशित शुल्क एक समय का आहार के साथ 60 रुपये 7. एक्युप्रेशर एवं रिफलेक्सोथेरेपी। दोनों समय का उपचार जिसमें आहार शामिल नहीं है 70 रुपये 8. प्राकृतिक रूप से संतुलित, नियंत्रित, शोधक र "वक स्टीम बाथ मालिश के साथ 70 रुपये काढ़े, रस, सूप एवं रसाहार। स्वामी, प्रकाशक एवं मुद्रक : रतनलाल बैनाड़ा द्वारा एकलव्य ऑफसेट सहकारी मुद्रणालय संस्था मर्यादित, जोन-1, महाराणा प्रताप नगर, भोपाल (म.प्र.) से मुद्रित एवं सर्वोदय जैन विद्यापीठ 1/205, प्रोफेसर्स कालोनी, आगरा-282002 (उ.प्र.) से प्रकाशित। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.524258
Book TitleJinabhashita 2001 12
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Jain
PublisherSarvoday Jain Vidyapith Agra
Publication Year2001
Total Pages36
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jinabhashita, & India
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy