SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भाग्योदय तीर्थ प्राकृतिक चिकित्सालय के उत्पादन प्राकृतिक चाय : प्रचलित चाय के बदले गुणकारी तथा वात, पित्त, कफ, सर्दी, खाँसी, जुकाम, श्वास, सिरदर्द, मानसिक व शारीरिक कमजोरी एवं पाचन में लाभदायक है। स्वादिष्ट व निरापद है। मिश्रण : ब्राह्मी शंखपुष्पी, अर्जुन छाल, डौंढा, काली मिर्च, सौंठ, सौंफ, लालचंदन आदि। वजन : 100 ग्राम, मूल्य : 20 रुपये। त्रिफला चूर्ण : पाचन, गैस, कब्ज में गुणकारी चूर्ण है। स्वास्थ्य संतुलन रखता है। आँखों व बालों के लिये लाभदायक हैं। मिश्रण : हर्र, बहेरा, आँवला। वजन : 100 ग्राम, मूल्य : 12 रुपये। 3. रक्त शुद्धि काढ़ा : इसका काढ़ा पीने से लीवर, तिल्ली व पाचन में सुधार होता है। रक्त के सभी प्रकार के विकार व चर्म रोग शोषित होते हैं। पीलिया, मौसमी बुखार से बचाव होता है। मिश्रण : चिरायता पत्ती। वजन : 100 ग्राम, मूल्य : 20 रुपये। मधुमेहारी चूर्ण : मधुमेह के रोगियों की रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में तथा लीवर, पेनक्रियाज को सुधार कर शर्करा सामान्य करने में बहुत गुणकारी योग्य, अचूक व लाभप्रद है। मिश्रण : अंकुरित मैथी, गिलोय, कुटकी, चिरायता पत्ती, नीम पत्ती। वजन : 100 ग्राम, मूल्य : 20 रुपये। पाचक चूर्ण : गैस, कब्ज, अजीर्ण अफरा के लिए लाभप्रद है। स्वादिष्ट तथा गुणकारी है। मिश्रण : अजवाइन, कालानमक, अजमोठ, शाहीजीरा, हर्र, बेहरा, आँवला। वजन : 100 ग्राम, मूल्य : 20 रुपये। मंजन : शुद्ध मिश्रण के योग से तैयार किया गया है। दाँत दर्द, पायरिया, मसूढे, मुख तथा जीभ के रोगों में लाभदायक है। मिश्रण : सोप स्टोन, लौंग, कपूर, पिपरमेंट, माजूफल, फिटकरी। वजन : 100 ग्राम, मूल्य : 18 रुपये। बेल पाउडर : पेट व पाचन संबंधी रोगों में गुणकारी हैं। आँव, दस्त पेचिश में लाभकारी है। मिश्रण : बेल का चूर्ण, मूल्य : 15 रुपये। 8. दर्दनाशक तेल : धूप में बैठकर इसकी मालिश करने से गठिया, जोड़ों का दर्द, साइटिका, लकवा व सूजन में आराम मिलता हैं। मालिश के बाद हल्का सेंक कर सकते हैं। मिश्रण : प्रसारणी, कुचला, दशमूल, मजीठ, हल्दी, अदरक तथा अनेक दर्दनाशक जड़ी-बूटियों से मिश्रित। वजन : 50 मिलीग्राम, मूल्य : 30 रुपये। केश निखार : बालों की रूसी को हटाता है। बाल काले, लम्बे व स्वस्थ रहते हैं। मिश्रण : आँवला, रीठा, कृष्ण शृंगराज, शिकाकाई, नागरमोथा, मजीठ आदि, वजन: 100 ग्राम, मूल्य: 18 रुपये 10. मुलतानी मिट्टी साबुन : मुल्तानी मिट्टी विशेष मिश्रण से बनाया गया नहाने का हर्बल साबुन, यह चर्मरोगों में लाभदायक है तथा त्वचा को मुलायम, साफ व चिकना रखता है। मूल्य : 8 रुपये। 11. हर्बल फेश पैक : कील, मुहाँसे, नीम पैक, रंगनिखार पैक, चंदन पैक, आरेंजपैक, लेमन पैक, रोज पैक आदि मुहाँसे, कील, दाग व चेहरा साफ कर रंग निखारते हैं। मूल्य : 10 रुपये। 12. हिना : इसके बालों में लगाने से बाल काले, सुन्दर घने होते हैं। बालों की रुसी तथा झड़ना कम होता है। मिश्रण : मेंहदी, आंवला, रीठा कृष्ण भृगराज, शीकाकाई, नागरमोथा, मजीठ आदि। वजन : 100 ग्राम, मूल्य : 15 रुपये। 13. मैथीचूर्ण : इसके खाने से डायबिटीज कन्ट्रोल होता है। मिश्रण : अंकुरित मैथी, काला नमक, मूल्य : 12 रुपये। 14. चर्मरोग की दवा : दाद, खाज, खजली, अपरस तथा किसी भी प्रकार के चर्मरोग के लिये लाभदायक हैं। मिश्रण : फिटकरी, सुहागा आदि। मूल्य : 15 रुपये। ___ भाग्योदय तीर्थ प्राकृतिक चिकित्सालय में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा के साथ व्यक्तिगत उपयोग हेतु कटि स्नान, रीढ़ी स्नान टब, एनिमा पॉट सेट, रबर की थैलियाँ (गर्म, बर्फ) रबर नेति व कैथेटर, नेतिलोटा, आई वाश कप, भाप लेने का यंत्र, मिट्टी पट्टी के साँचे, सभी प्रकार की सूती, ऊनी लपेट, एक्यूप्रेशर के उपकरण, पुस्तकें, चार्ट आदि विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य लाभ हेतु अवश्य पधारें। खुरई रोड करीला, सागर-470002 (म.प्र.) फोन (07582)46271, 46671 स्वामी, प्रकाशक एवं मुद्रक : रतनलाल बैनाड़ा द्वारा एकलव्य ऑफसेट सहकारी मुद्रणालय संस्था मर्यादित, जोन-1, महाराणा प्रताप नगर, भोपाल (म.प्र.) से मुद्रित एवं सर्वोदय जैन विद्यापीठ 1/205, प्रोफेसर्स कालोनी, आगरा-282002 (उ.प्र.) से प्रकाशित। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.524257
Book TitleJinabhashita 2001 11
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Jain
PublisherSarvoday Jain Vidyapith Agra
Publication Year2001
Total Pages36
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jinabhashita, & India
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy