SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 29
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ करने की जो पहल की है उसका स्वागत करते | मंत्री रत्नेश सालोमन, राज्यमंत्री राजा पटेरिया, | हेतु वे एक पत्र भेज रहे हैं। श्री जोगी ने कहा कि - हैं।" पंडाल में बैठे लाखों लोगों ने इस प्रस्ताव का | पूर्वमंत्री ललित जैन, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष | छत्तीसगढ़ में कोई नया बूचढ़खाना नहीं खुलने दिया हाथ उठाकर समर्थन किया। उद्योगमंत्री नरेन्द्र नाहटा | महेन्द्र कुमार बम, दमोह कांग्रेस अध्यक्ष अजय जायेगा। ईसाई समुदाय के इस मुख्यमंत्री ने कुंडलपुर ने भी प्रस्ताव का समर्थन करते हुए भाजपा के प्रदेश टंडन, कुंडलपुर पहुंचे थे। उद्योग मंत्री नरेन्द्र नाहटा | में मांस निर्यात विरोध परिषद के संयोजक त्रिलोक अध्यक्ष विक्रम वर्मा से भी इस प्रस्ताव को समर्थन | ने मुख्यमंत्री की आगवानी की। मुख्यमंत्री की जैन की पहल पर मांस निर्यात का विरोध करने देने की अपील की ।श्री वर्मा ने कहा कि- राज्य उपस्थिति में हृदयमोहन जैन ने पंडाल में लाखों | संबंधी फार्म पर हस्ताक्षर भी किये। श्री जोगी के सरकार जैन समाज को यह दर्जा देना चाहती है। लोगों से हाथ उठाकर बड़े बाबा के मंदिर तथा जैन साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वरूपानंद और जैन समाज लेना चाहती है तो किसी को क्यों | समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का समर्थन | जैन तथा छत्तीसगढ़ के उद्योगपति बी.आर. जैन एतराज हो सकता है? उन्होंने प्रदेश भाजपा की | कराया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा कि- भी कुंडलपुर आये थे। ओर से इस प्रस्ताव का समर्थन कर दिया। इसी | मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं तो उन्हें मेरा २६ जनवरी को कुंडलपुर में देश के जैन मंच से श्री विक्रम वर्मा ने कुंडलपुर के प्रस्तावित आशीर्वाद है। उन्होने कहा कि- कुंडलपुर के बड़े समाज के वरिष्ठ नेता साहू रमेशचंद्र जैन पहुंचे तथा मंदिर का समर्थन करते हुए कहा कि राज्यसभा में बाबा के विशाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी उन्होंने वहां श्री दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षणी कमेटी उन्होने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री अनंत कुमार से मंदिर मुख्यमंत्री इसी प्रकार यहां आयोजित करें और का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया। इसमें अनुमति की चर्चा कर ली है। २३ फरवरी को | उसमें उपस्थित रहें ऐसी भावना है। मुख्यमंत्री ने कमेटी के मध्यांचल इकाई के अध्यक्ष दादा कुंडलपुर में स्पष्ट हो गया कि - बड़े बाबा और कुंडलपुर के पहाड़ पर स्थित बड़े बाबा के मंदिर में डालचंद जैन भी उपस्थित थे। कमेटी ने कुंडलपुर छोटे बाबा के दरबार में जैन समाज की दो मांगे चांदी का छत्र चढ़ाया तथा बड़े बाबा की भक्ति में चल रहे विकास कार्यों को अपना समर्थन दिया। स्वीकार हो जायेंगी। भारत सरकार मंदिर की भाव से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने आचार्य श्री की अनुमति दे देगी तथा राज्य सरकार जैनियों को २५ फरवरी को सुबह छत्तीसगढ़ के प्रेरणा से लगभग १० लाख रुपये सम्मेद शिखर अल्पसंख्यक का दर्जा दे देगी। नरेन्द्र नाहटा ने कहा मुख्यमंत्री अजीत जोगी का हेलीकॉप्टर कुंडलपुर | तीर्थ की सुरक्षा हेतु साहू रमेशचंद्र जी जैन को भेंट कि- जैन समाज को ऐसी ताकत मुख्यमंत्री के के ऊपर था। श्री जोगी जबलपुर तक हवाई जहाज | किये। कमेटी ने भगवान महावीर के जन्म स्थान सामने दिखाना चाहिये। से आये थे वहां से हेलीकॉप्टर लेकर वे कुंडलपुर वैशाली में भव्य स्मारक बनाने का भी निर्णय लिया। २४ फरवरी को सुबह से मुख्यमंत्री दिग्विजय पहुंचे। प्रदेश के दो राज्यमंत्री राजा पटेरिया तथा आचार्य श्री ने कमेटी को अपना आशीर्वाद दिया। सिंह का हेलीकॉप्टर कुंडलपुर के ऊपर मंडरा रहा | मानवेन्द्र सिंह ने श्री जोगी की आगवानी की। श्री २७ फरवरी को मध्यप्रदेश के राज्यपाल डॉ. था। मुख्यमंत्री हेलीपेड से सीधे आचार्य श्री के कक्ष जोगी विधानसभा चुनाव जीतकर सीधे कुंडलपुर कुडलपुर भाई महावीर हेलीकॉप्टर से जब कुंडलपुर के ऊपर में पहुंचे तथा लगभग २५ मिनिट एकांत में उन्होंने आये थे। उन्होने आचार्य श्री के कक्ष में पहुंचकर पहुंचे तो भीड़ देखकर हैरान रह गई। कुंडलपुर में आचार्य श्री से चर्चा की। इस चर्चा का माहौल | उनसे आशीर्वाद लिया और स्पष्ट कहा कि- आज २७ फरवरी को गजरथ फेरी थी तथा इसे देखने विदिशा के हृदयमोहन जैन ने बनाया था। बाद में | वे आचार्य श्री के आशीर्वाद से ही इस पद तक जैन अजैन भारी तादात में कुंडलपुर पहुंच रहे थे। मुख्य पंडाल में आकर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण | पहुँचे हैं इसलिये आचार्य श्री का जो भी आदेश | आसपास के १०० से अधिक गांव के लोग जीप, घोषणाएं की। उन्होंने ६ अप्रैल से मध्यप्रदेश में | होगा, छत्तीसगढ़ सरकार उसका पालन करेगी। ट्रेक्टरों, ट्रॉली तथा पैदल कुंडलपुर की ओर बढ़ जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की आचार्य श्री से आशीर्वाद लेने के बाद अजीत जोगी रहे थे। सुबह साढ़े नौ बजे जब महामहिम का घोषणा की। इसके अलावा कुंडलपुर तीर्थ की | ने मदनलाल बैनाड़ा के तम्बू में पहुंचकर पत्रकारों | हेलीकॉप्टर कुंडलपुर उतरा उस समय तक कंडलपुर १५९ एकड़ भूमि जो राज्य सरकार के अधीन है | | से बातचीत करते हुए कहा कि-बीते बीस वर्षों से में तीन लाख से अधिक लोग पहुंच चुके थे तथा वह भी जैन समाज को देने की घोषणा की। आचार्य श्री का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है तथा इस | कुंडलपुर पहुंचने वाली सभी सड़कें जाम थीं। लाखों मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि- आचार्य श्री का जो विधानसभा चुनाव में उनकी रिकार्ड विजय भी लोग कुंडलपुर की ओर बढ़ रहे थे। कुंडलपुर के भी आदेश होगा, राज्य सरकार उसे स्वीकार करेगी। आचार्यश्री के आशीर्वाद का नतीजा है। श्री जोगी | धार्मिक माहौल को देखकर महामहिम अभिभूत उन्होंने बड़े बाबा के बड़े मंदिर का समर्थन करते ने कहा कि- आचार्य श्री के आदेश पर वे छत्तीसगढ़ | हो गये। उन्होने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट करते हुए कहा कि- इस मंदिर के निर्माण के लिए राज्य में जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देने जा हुए प्रणाम किया तथा अपने उद्बोधन में उन्हें सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखा है तथा | रहे हैं। इसके अलावा अमरकंटक के विकास के | आलौकिक महापुरुष बताया। राज्यपाल ने इसके अलावा भी कुछ जरूरत हुई तो राज्य सरकार लिये पेन्डा रोड में विकास की योजनाएँ बनाई कुंडलपुर में निर्माणाधीन मंदिर का समर्थन करते पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ | जायेंगी। उन्होंने कहा कि- कुंडलपुर में बड़े बाबा | हुए इसके निर्माण के लिये मुख्यमंत्री द्वारा भारत राज्य के पंचायत मंत्री अजय सिंह, उच्च शिक्षा | के विशाल मंदिर को भारत सरकार की अनुमति | सरकार को लिखे पत्र की तारीफ की तथा अप्रैल 2001 जिनभाषित 27 www.jainelibrary.org Jain Education International For Private & Personal Use Only
SR No.524251
Book TitleJinabhashita 2001 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Jain
PublisherSarvoday Jain Vidyapith Agra
Publication Year2001
Total Pages36
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jinabhashita, & India
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy