________________
अङ्क ७-८]
स्वदेश-सन्देश।
(४) मत इसकी परवाह करो क्या कौन कहेगा; तथा सहायक कौन, हमारे संग रहेगा। क्या चिन्ता तुम हो वही, जिसकी शक्ति अनन्त; जिसका आदि मिला नहीं, और न होगा अन्त ।
अटल सिद्धान्त है ॥
यद्यपि कुछ कुछ लोग, मार्ग रोकेंगे आकर; किन्तु शीघ्र ही भाग जायँगे धक्के खाकर। यदपि मिलेंगे मार्गमें, तुमको कितने शूल; पग रखते बन जायँगे, वे सबके सब फूल।
यही आश्चर्य है।
युद्ध स्वार्थ अथवा असत्यसे करना होगा; जीनेही के लिए, तुम्हें अब मरना होगा। तब न मरे अब ही मरे, मरना निस्सन्देह; अब न मरे सब कुछ रहे, रहे न केवल देह।
देह-ममता तजो॥
सुनो सुनो जो आज, कहीं साहस तुम हारे; डूबोगे यों, नहीं लगोगे कभी किनारे। तन मन धनसे देश-हित, करो प्रमाद विसार; सबके सँग मिलकर सहो, भूख-प्यास या मार।
पुनः आनन्द भी॥
पिछड़ गए हो बहुत, लड़ रहे हो आपसमें; पकड़ पकड़ रूढ़ियाँ, घोलते हो विष रसमें । ऐसा ही करते रहे, तो विनाश है पास; बस भविष्यमें देयगा, तव-परिचय इतिहास।
एक मृत-जाति कह ॥
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org