________________
विचित्र व्याह ।
मेरी बातोंसे तुम जननी, मनमें तनिक न होना रुष्ट,
केवल स्त्री-धन, अशन, वसनमें, पामर नर रहते हैं तुष्ट । पर-हित में नित रत रहते हैं, जिनका उर है उच्च उदार, अपने सुखसे सुखी रहे जो, वही मनुज है भूका भार ॥ २३ ॥ कृपा कसे मा, इसी लिए मैं, ब्याह करूँगा अभी नहीं,
जन्मभूमि- हित जीवन दूँगा, व्यर्थ मरूँगा कभी नहीं । नश्वर है यह देह खेहकी, अजर अमर है पर उपकार,
जैसे तैसे प्राणप्रणसे, क्यों न करूँ फिर देशोद्धार ॥ २४ ॥ कहा सुशीलाने फिर सुतसे, बेटा, तूने ठीक कहा,
पर ऐसा करने से मेरे, मनमें होगा दुःख महा । इसी लिए तुम मेरा कहना मानो, आना कानी छोड़,
कभी लड़कपनके वश होकर, मुझसे करो न नातातोड़ ॥ २५ ॥ किस कठिनाई से सुत, तुमको, पोसा पाला है मैंने,
क्या न तुम्हारे लिए जगत में, सहा कसाला है मैंनें । मेरी बात मौन हो मानो, उससे करो नहीं इन्कार,
मातृ-भक्ति सबसे बढ़कर है, रख लो मेरा प्यार दुलार ॥ २६ ॥ जिसने माता और पिताका, कहना माना नहीं कभी,
उसने धर्मयुक्त हो जगमें, रहना जाना नहीं कभी । निज करनीसे मेरे मनको, साहस करके मत तोड़ो,
अविनयमय हो, तनय, नहीं तुम, मुझे बुढ़ापे में छोड़ो ॥ २७ ॥ यदि मा मुझको मान रहे हो, तो तुम मानो मेरी बात,
ब्याह करो मेरे कहनेसे, वाद करो मत, मेरे तात । जो करती हूँ प्रेम दृष्टिसे, उसको तुम देखो चुपचाप,
यदि बोलोगे तो जीवन भर, मुझको होवेगा सन्ताप ॥ २८ ॥ कुछ नहीं हरिसेवकने कहा, वह नितान्त मिरुत्तर हो रहा । पग गई जननी अति मोदमें, तनयको भरके निज गोदमं ॥ २९ ॥ [ असमाप्त । ]
अङ्क १२ ]
५५३