________________
जैनहितैषी
वानरका चिन्ह रहनेके कारण वे वानरवंशी कहलाते थे। इसी बातको माननीय वैद्यजीने कहा है। हमें विश्वास है कि वैद्यमहाशयने जैनरामायणकें इस भागका अवलोकन अवश्य किया होगा; क्योंकि आपका जैनोंसे अच्छा परिचय रहा है। यदि न किया हो तो हम आशा करते हैं कि अब अवश्य ही करेंगे और इस विषयको और भी अधिक स्पष्ट रूपमें विद्वानोंके समक्ष उपस्थित. करेंगे।
३ सबसे प्राचीन जैन ग्रन्थ । पुराणोंमें सबसे पुराना जैनपुराण श्रीरविषेणाचार्यका पद्मपुराण समझा जाता है । यह वीर निर्वाण संवत् १२०४ का बना. हुआ है । यथाःद्विशताभ्यधिकेन समा सहस्र समतीते/चतुर्थवर्षसंयुक्ते । जिनभास्करवर्द्धमानसिद्धे चरितं पद्ममुनेरिदं निबद्धम् ॥
अब तक इसके पहलेका बना हुआ कोई भी पुराण उपलब्ध नहीं था । हरिवंशपुराण, आदिपुराण आदि भी इसके पीछेके बने हुए हैं। पुष्पदन्त कविके प्राकृतपुराण तो आदिपुराणसे भी पीछेके हैं । जहाँ तक हम जानते हैं अभीतक श्वेताम्बर-सम्प्रदायका भी कोई पुराण ग्रन्थ इससे पहलेका प्राप्त नहीं हुआ है। परन्तु अभी एक नये ग्रन्थका पता लगा है जिसका नाम 'पउमचरिय ' है और पाठक यह जानकर और भी प्रसन्न होंगे कि इस ग्रन्थको भावनगरकी जैनधर्मप्रसारक सभाने छपा कर प्रकाशित भी कर दिया है।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org