________________
उस बलकी दरकार ।
मुझे है स्वामी, उस बलकी दरकार ॥ १
सारा ही संसार करे यदि, दुर्व्यवहार - प्रहार । हटे न तो भी सत्यमार्गगत, श्रद्धा किसी प्रकार || मुझे है स्वामी, उस बलकी दरकार ॥ २
धन-वैभवकी जिस आँधीसे, अस्थिर सब संसार । उससे भी न जरा डिग पावे, मन बन जाय पहार ॥ मुझे है स्वामी,
उस बलकी दरकार ॥ ३
असफलताकी चोटोंसे नहिं, दिलमें पड़े दरार । अधिकाधिक उत्साहित होऊँ, मानूँ कभी न हार ॥ मुझे है स्वामी,
उस बलकी दरकार ॥ ४
दुखदरिद्रताकृत अतिश्रम से, तन होवे बेकार । तो भी कभी निरुद्यम हो नहि, बैठूं जगदाधार ॥ मुझे है स्वामी,
उस बलकी दरकार ॥ ५
जिसके आगे तनबल धनबल, तृणवत् तुच्छ असार । महावीर जिन ! वही मनोबल, महामहिम सुखकार ॥ मुझे है स्वामी, उसहीकी दरकार ॥ ६
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org