________________
स्वयंभू पुरस्कार
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी ( राजस्थान ) द्वारा संचालित अपभ्रंश साहित्य अकादमी, जयपुर द्वारा अपभ्रंश साहित्य से सम्बन्धित विषय पर हिन्दी एवं अँग्रेजी में रचित रचनाओं पर 'स्वयंभू पुरस्कार' दिया जाता है। इस पुरस्कार में 21,001/- ( इक्कीस हजार एक रुपये) एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।
पुरस्कार हेतु नियमावली तथा आवदेन - पत्र प्राप्त करने के लिए अकादमी कार्यालय, दिगम्बर जैन नसियाँ भट्टारकजी, सवाई रामसिंह रोड, जयपुर 4, से पत्र - व्यवहार करें।