________________
अपभ्रंश भारती
पाठ 6
तुम्हे
=तुम दोनों/तुम सब तुम्हई क्रियाएँ
हस हंसना, रूस=रूसना, जीव-जीना
सय=सोना, लुक्क छिपना,
गच्च-नाचना, जग्ग=जागना
वर्तमानकाल
तुम्हे ।
तुम दोनों हँसते हो/हंसती हो । तुम सब हँसते हो/हँसती हो ।
तुम्हई ।
हसहु/हसह/हसित्था
तुम्हे )
सयहु/सयह/सयित्था
तुम दोनों सोते हो/सोती हो । तुम सब सोते हो/सोती हो।
तुम्हई । तुम्हे । तुम्हइं ।
पच्चहु/णच्चह/णच्चित्था
तुम दोनों नाचते हो/नाचती हो। तुम सब नाचते हो/नाचती हो ।
तुम्हे
। रूसहु/रूसह/रूसित्था
صر
____ तुम दोनों रूसते हो/रूसती हो।
तुम सब रूसते हो/रूसती हो।
तुम्हई
तुम्हे ।
लुक्कहु/लुक्कह/लुक्कित्था
तुम दोनों छिपते हो/छिपती हो । तुम सब छिपते हो/छिपती हो।
तुम्हई
तुम्हे
जग्गहु/जग्गह/जग्गित्था
___ तुम दोनों जागते हो/जागती हो ।
तुम सब जागते हो/जागती हो ।
तुम्हई। तुम्हे । तुम्हइं
जीवहु/जीवह/जीवित्था
__ तुम दोनों जीते हो/जीती हो ।
तुम सब जीते हो/जीती हो।
1. तुम्हे ॥
तुम दोनों/तुम सब, मध्यम पुरुष बहुवचन (पुरुषवाचक सर्वनाम) । तुम्हई 2. वर्तमानकाल के मध्यम पुरुष बहुवचन में 'हु', 'ह' और 'इत्था' प्रत्यय क्रिया में लगते हैं । 3.. उपर्युक्त सभी क्रियाएँ अकर्मक हैं। 4. उपर्युक्त सभी वाक्य कर्तुवाच्य में हैं । यहाँ कर्ता मध्यम पुरुष बहुवचन में है अतः क्रिया
भी मध्यम पुरुष बहुवचन की लगी है ।