________________
शिखरजी में 'शाश्वत ट्रस्ट भवन का लोकार्पण
दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी द्वारा 9 हजार वर्गफुट भूमि पर निर्मित शाश्वत ट्रस्ट भवन के अतिथि - आवास एवं भोजनशाला का लोकार्पण दिनांक 24 जनवरी, 2003 को झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री एम. रामा जायस तथा धर्मस्थल के धर्माधिकारी श्री वीरेन्द्र हेगड़े ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल जी ने पारसनाथ स्टेशन के प्लेटफार्मों को ऊँचा कराने एवं शिखरजी क्षेत्र में यात्रियों के लिए बिजली-पानी, सड़क आदि की समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। ज्ञातव्य है कि 'श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट' का संचालन समूचे दिगम्बर जैनसमाज द्वारा होता है । - स्वराज जैन, नई दिल्ली **
श्री ओमप्रकाश जी जैन 'पद्मश्री' के अलंकरण से विभूषित
सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं कुन्दकुन्द भारती न्यास के पूर्व - न्यासी धर्मानुरागी श्रीमान् ओमप्रकाश जी जैन को इस वर्ष गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर 'पद्मश्री' के अलंकरण से विभूषित किए जाने हेतु चयनित किया गया है। इस आ
क
सूचना भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति जी की ओर से केन्द्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में दी गई है। यह • समाचार जानते ही राजधानी एवं देश की जैनसमाज में हर्षोल्लास का वातावरण छा गया, एवं श्री जैन को चारों ओर से बधाईयों का तांता लग गया।
श्री ओमप्रकाश जी जैन
ज्ञातव्य है कि धर्मानुरागी श्रीमान् ओमप्रकाश जी जैन विगत पचास वर्षों से भी अधिक समय से परमपूज्य आचार्यश्री विद्यानन्द जी मुनिराज के पावन आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में जैनसमाज एवं भारत-राष्ट्र की सेवा में तन-मन-धन से समर्पित सुप्रतिष्ठित व्यक्तित्व हैं । तथा आपकी गुण - गरिमा, विनम्रता एवं दूरदर्शितापूर्ण कार्यशैली की अपनी एक विशिष्ट पहिचान है। 'श्री कुन्दकुन्द भारती न्यास' एवं 'प्राकृतविद्या परिवार' क समस्त कार्यकर्त्ताओं एवं सदस्यों की ओर से धर्मानुरागी श्री ओमप्रकाश जी जैन को उनकी इस गरिमापूर्ण उपलब्धि के सुअवसर पर हार्दिक बधाई और अभिनन्दन के साथ-साथ उनके सुदीर्घ, स्वस्थ जीवन एवं उच्चतम लक्ष्यों की प्राप्ति के निमित्त हार्दिक मंगल कामनाएँ प्रेषित हैं ।
-सम्पादक **
'साहू अशोक जैन स्मृति - पुरस्कार' (2003) श्री नीरज जैन को समर्पित - साहू अशोक जैन स्मृति - पुरस्कार समिति, बड़ौत (उ.प्र.) द्वारा प्रवर्तित 'साहू. अशोक जैन स्मृति - पुरस्कार' (वर्ष 2003) श्री नीरज जैन, सतनावालों को दिनांक 13 अप्रैल 2003 को पूज्य आचार्यश्री विद्यानन्द जी मुनिराज की पावन सन्निधि में आयोजित भव्य समारोह में परेड ग्राउण्ड के 'आचार्य कुन्दकुन्द सभामण्डप' में समर्पित किया गया। समारोह के मुख्य
00102
प्राकृतविद्या�जनवरी-जून 2003 (संयुक्तांक )