________________
00 74
श्री सम्मेदशिखर अष्टक
— विद्यावारिधि डॉo महेन्द्र सागर प्रचंडिया
शिखरों के समवेत से, बना 'शिखर सम्मेद ' । सिद्धक्षेत्र बन शोभता, छोड़ सभी भय - भेद ।। 1।।
शिखर-शिखर पर राजते, चरण-चिह्न अभिराम । चरण-चरण से फैलती, शील - सुगंध तमाम ।। 2 ।।
बीस - विभू की मुक्ति से, बना मुक्ति का धाम । आकर जीते सभी ने, कर्मों के संग्राम ।। 3 ।।
गौतम-स्वामी मध्य में, समता लिये अनूप । आरोही लखते यहाँ, अपना आत्म स्वरूप ।। 4 ।।
कुंथनाथ की टोंक से, ज्ञान और श्रद्धान से
भासे जग निस्सार। खुलते अन्तर्द्वार ।। 5 ।।
पार्श्वनाथ की टोंक पर करें भक्त विश्राम | अन्तर्मन से पूजते, बनते बिगड़े काम ।। 6 ।।
-
मृत्यु -
[- महोत्सव के लिये आते संत अनेक । धन्य-धन्य जीवन करें, जागे विमल- विवेक ।। 7 ।।
करें वंदना भाव से, एक बार जो कोय । ताहि नरक - पशु गति नहीं, ऐसी परिणति होय ।। 8।।
प्राकृतविद्या�जुलाई-सितम्बर '2001