________________
इस स्तम्भ के अन्तर्गत समीक्षार्थ पुस्तक अथवा पत्र-पत्रिका की दो प्रतियाँ भेजना आवश्यक है ।
कसौटी
स्थानाभाव के कारण प्रस्तुत अंक में हम कोई समीक्षा प्रकाशित नहीं कर रहे हैं, किन्तु नीचे जिन पुस्तकों के नाम दे रहे हैं, उनकी समीक्षाएँ हम मार्च तथा अप्रैल के अंकों में प्रकाशित करेंगे । -संपादक
लघुतत्वस्फोट ( अंग्रेजी) : मूल- अमृतचन्द्र सूरि, संपादन - पद्मनाभ जैनी; लालभाई दलपतभाई भारतीय संस्कृति विद्या मन्दिर, अहमदाबाद ३८०-००९ ( एल. डी. इस्टीट्यूट ऑफ इण्डोलॉजी ) ; मूल्य-पचास रुपये; पृष्ठ ४० + २५८; रॉयल - १९७८ ।
रत्नचूड रास (गुजराती) : संपादन- डॉ. हरिवल्लभ भायाणी; वही; मूल्य-चार रुपये बीस पैसें; पृष्ठ - २० + ५५ रॉयल - १९७७ ।
शृंगारमंजरी (गुजराती) : मूल- जयवंत सूरि, संपादन- कनुभाई व्र. शेठ; वही; मूल्य-तीस रुपये; पृष्ठ - ६४ + २३२; रॉयल - १९७८ ।
श्रमण ट्रेडीशन इट्स हिस्ट्री एण्ड कान्ट्रिबुशन टु इंडियन कल्चर ( अंग्रेजी) : डॉ. जी. सी. पाण्डे, वही; मूल्य - बीस रुपये पृष्ठ- १०+७६ ; रॉयल १९७८ ।
न्यायमञ्जरी (गुजराती) : मूल- जयन्त भट्ट; संपादन- अनुवाद-नगीन जी. शाह; वही; मूल्य - बीस रुपये ; पृष्ठ १० + १९०; रॉयल १९७८ ।
प्रद्युम्नकुमार चुदई (गुजराती) : मूल-वाचक कमल शेखर, संपादन- महेन्द्र बा. शाह; वही ; मूल्य - आठ रुपये नब्बे पैसे; पृष्ठ ९० + ९४; रॉयल १९७८ ।
ट्रेजर्स ऑफ जैना भण्डार्स (अंग्रेजी) : संपा. उमाकान्त पी. शाह; ; वही ; मूल्य-दो सौ पचास रुपये; पृष्ठ - ६० + १००; डिमाई- १९७८ ।
प्राकृत स्टडीज प्रोसीडिंग्ज ऑफ द सेमीनार १९७३: संपा. के. आर. चन्द्र; वही ; मूल्य - चालीस रुपये; पृष्ठ - ३२ + १८४; रॉयल - १९७८ ।
सूयगडंगसुतं ( सूत्रकृताङ्गसूत्रम् ) : संपा. मुनि जम्बू विजय; श्री महावीर जैन विद्यालय, अगस्त क्रान्ति मार्ग, बम्बई - ४०० ०३६; मूल्य - चालीस रुपये ; पृष्ठ ८२ + ३७६; रॉयल-१९७८ ।
Jain Education International
तीर्थंकर : जन. फर. ७९/५५
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org