________________ मार्च 2010 83 परक संव Name इस संसार में अधिक से अधिक क्या स्वादिष्ट कनिणा- पोकिसक है ? - नमक (लोणं) "इस लोक में व्याध किस को मारते हैं ? - मृग को (एणं)। "एक प्रकार के धान्य को लोग क्या कहते हैं ? - गांजा (सणं) शीत... को क्या कहते हैं ? - घाव / अरण्य (व्वणं) "निन्दा करने के लिए लोग किस जीव का निर्देश करते हैं ? - कुत्ते का (साणं) ‘और निन्दा करने के लिए जैन लोग किस देश का निर्देश करते हैं ? - हूणो के देश का (हूणं) 'निर्बाध और गहन ध्यान के योग्य मुनियों के लिए कौन सा मन्त्र है ? -इस विश्व के सभी साधुओं को नमस्कार (नमो लोए सव्वसाहूणं) (6) पंचपरमेष्ठियों के प्रश्नसम्बन्धी इन श्लोकों से अवगत होने पर जो लोग इन को अपने मन में धारण करते हैं और प्रतिदिन ध्यान करते हैं उनको यह पंचपरमेष्ठि उत्कृष्ट मन्त्र जो तीनों लोकों का कल्पवृक्ष है उनके आठ कर्मों के अन्धकार के लुप्त होने पर शाश्वत सुख देगा / C/o. सोर्बोन नूवेल विश्वविद्यालय पेरिस, फ्राँस nalini.balbir@wanadoo.fr