________________
स्वामी ने धर्म - शिक्षा ।
इस मन को वश में करने का उपाय ध्यान में भी बताया है वह कैसे वश में होता
है ? किस प्रकार उसे एकाग्र किया जाता है ? इस विषय में मैं आपको आगे बताऊँगा ।
हाँ तो, अब हम ध्यान पद्धति के प्रथम चरण को लें।
इस चरण में सर्वप्रथम हमें नवकार मंत्र का सस्वर उच्चारण करना है।
मैं समझता हूँ आप सभी को यह महामन्त्र कंठाग्र होगा, आप लोक नित्य इसकी माला भी जपते होंगे।
लेकिन इस ध्यान पद्धति में इसके उच्चारण में कुछ विशेषता लानी होती है। उच्चारण सस्वर तो हो ही साथ सरस भी हो, लययुक्त बोलें, उच्चारण में शीघ्रता न करें, प्रत्येक स्वर, बिन्दु आदि का ध्यान रखें, अनावश्यक विलम्ब भी न करें।
हाँ तो अब मैं नवकार मन्त्र का सस्वर उच्चारण करता हूँ, आप सब भी मेरे स्वर के साथ स्वर मिलाकर बोलें
नमो अरिहंताणं
नमो सिद्धाणं
नमो आयरियाण
नमो उवज्झायाणं
नमो लाए सव्वसाहूणं
अब हमें वीर वन्दन करना है।
आप सबको ज्ञात ही है कि भगवान महावीर वर्तमान काल की चौबीसी के अन्तिम तीर्थंकर हैं उन्हीं भगवान महावीर का शासन चल रहा है।
अब मेरे साथ भगवान महावीर का वन्दन श्लोक बोलिए। यह श्लोक संस्कृत भाषा में है, उच्चारण में थोड़ी सावधानी अपेक्षित है।
वीरः सर्वसुरासुरेन्द्रमहिता,
वीरं बुधा संश्रिताः
वीरेणाभिहतः स्वकर्मनिचयो,
वीरायः नित्यं नमः ।
वीरात् तीथीमेदं प्रवृत्तमतुलं, वीरस्य घोरं तपोः,
वीरे श्रीधृतिकीर्तिकांति निचयो
हे वीर ! भद्रं दिश: ॥
तीर्थकर भगवान की अनुपस्थिति में हमारे सबसे बड़े उपकारी हैं- गुरूदेव ! गुरू भगवान के बताए हुए मार्ग पर स्वयं चलते है और हम सब को वह मार्ग बताकर चलने की प्रेरणा देते हैं। हमें सत्य दृष्टि देते हैं, सन्मार्ग बताते हैं और आचरण - शुद्धि की प्रेरणा देते हैं। वे सम्यक् ज्ञान-दर्शन-चरित्र में सहायक बनते है।
गुरु का महत्व समझने के बाद अब हम गुरु वन्दन करें।
तिक्खुत्तो आयाहिणं पयहिणं करेमि वंदामि नम॑सामि, सक्कारेनि सम्माणेनि, कल्लाणं मंगलं, देवयं चेयं, पज्जुवासामि मत्थएण वंदामि।
जिस हाथ से किया है, जिस हृदय से किया है, उसी हाथ और हृदय को भुगतना भी पड़ता हैं।
Jain Education International
-
For Private & Personal Use Only
३२९
www.jainelibrary.org