SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 69
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १० ] द्वितीया; आश्विन में दशमी, एकादशी; कार्तिक में कृष्णपक्ष की पंचमी, शुक्लपक्ष की चतुर्दशी; मार्गशिर्ष में सप्तमी, अष्टमी पौष में चतुर्थी, पंचमी, माघ में कृष्णपक्ष की पंचमी और शुक्लपक्ष की षष्ठि एवं फागुन में शुक्लपक्ष को तृतीया शून्यसंज्ञक हैं । व्रत कथा कोष इन तिथियों में मांगलिक कार्य आरम्भ करने से वंश और धन की हानि होती है । ज्योतिष शास्त्र में उपर्युक्त तिथियां निर्बल बतायी गई हैं । इनमें विद्या - रम्भ, गृहारम्भ, वेदिप्रतिष्ठा, पंचकल्याणक जिनालयारम्भ, उपनयन आदि कार्य नहीं करने चाहिए । धनु और मीन के सूर्य में वृषभ र कुम्भ के सूर्य में मेष और कर्क के सूर्य में मेष और कर्क राशि के सूर्य में षष्ठि; मीन और धनु के सूर्य में द्वितीया; वृषभ और कुम्भ के सूर्य में चतुर्थी; कन्या और मिथुन के सूर्य में अष्टमी सिंह और वृश्चिक के सूर्य में दशमी; मकर और तुला के सूर्य में द्वादशी तिथियां दग्धासंज्ञक कहलाती हैं । मतान्तर से धनु और मीन के सूर्य में द्वितीया; वृषभ और कुम्भ के सूर्य में चतुर्थी; मेष और कर्क के सूर्य में षष्ठि; मिथुन और कन्या के सूर्य में अष्टमी सिंह और वृश्चिक के सूर्य में दशमी; तुला और मकर के सूर्य में द्वादशी तिथियां दग्धासंज्ञक कहलाती हैं । कुम्भ और धनु के चन्द्रमा में द्वितीया; मेष और मिथुन के चन्द्रमा में चतुर्थी; तुला और सिंह के चन्द्रमा में षष्ठि; मकर और मीन के चन्द्रमा में अष्टमी ; वृषभ और कर्क के चन्द्रमा में दशमी ; वृश्चिक और कन्या के चन्द्रमा में द्वादशी तिथियां चन्द्रदग्धा कहलाती हैं । इन तिथियों में उपनयन, प्रतिष्ठा, गृहारम्भ, आदि कार्य करना वर्जित हैं । कुम्भ और धनु के चन्द्रमा में मेष र मिथुन के चन्द्रमा में तुला और सिंह के चन्द्रमा में 1 सूर्यदग्धा तिथि-यन्त्र २ ४ ६ चन्द्रदग्धा तिथि-यन्त्र ૨ ४ मिथुन और कन्या के सूर्य में सिंह और वृश्चिक के सूर्य में तुला और मकर के सूर्य में U2 द १२ ८ मकर और मीन के चन्द्रमा में वृषभ और कर्क के चन्द्रमा में वृश्चिक और कन्या के चन्द्रमा में १२ १०
SR No.090544
Book TitleVrat Katha kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKunthusagar Maharaj
PublisherDigambar Jain Kunthu Vijay Granthamala Samiti
Publication Year
Total Pages808
LanguageHindi
ClassificationDictionary, Ritual_text, Ritual, & Story
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy