SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 497
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४३८ ] व्रत कथा कोष (२) सत्य-क्रोध लोभ भय व हास्य और अनुवीची भाषण ये पांच भावना सत्य की हैं। (३) अचौर्य शून्यागारवास-दुर्व्यसनी तीव्र कषायी भ्रष्ट मनुष्य से दूर एकान्तवास करना हमेशा आत्मध्यान करना । (ब) विमोचित एकान्तवास--सब लोगों से झगड़ा होने से दूर रहना । (स) परोपराधीकरण- कोई दुष्ट मनुष्य की जगह पर जाने की प्राज्ञा नहीं है । वहां पर जाने की इच्छा नहीं करना। आहार शुद्धि-न्यायोपार्जित धन से प्राप्त आहार में सन्तोष करना उसी में तृप्त होना। स्वधर्मविसंवाद-साधर्मी बन्धुनों से आपस में न झगड़ना अपना काम सरल परिणामों से करने की भावना करना । (४) ब्रह्मचर्य-इसकी ५ भावना है । (१) स्त्रियों के साथ प्रेम भाव बढ़ने की बातें न तो सुनना और न ही करना। (२) उनके मनोहर अंग को न देखना और न विचारना । (३) पहले भोगे हुए पदार्थों को स्मरण न करना । (४) कामोद्दीपक रस सेवन न करना (५) अपना शरीर शृगारित न करना। (५) परिग्रहत्याग :-किसी भी प्रकार का परिग्रह न रखना । उसकी इच्छा न करना पूर्व के परिग्रह का स्मरण न करना आदि की भावना भाना । इसका और एक विधान जैन व्रत विधान संग्रह में दिया है । इसमें २० दशमी के २० उपवास करके १६ अष्टमी के १६उपवास और ४ प्रतिपदा के चार उपवास ऐसे ४० उपवास करना । उसमें १० पारणे आते हैं। एक साथ २५ उपवास करने में एक उपवास एक पारणा इस क्रम से करना श्रेष्ठ है।
SR No.090544
Book TitleVrat Katha kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKunthusagar Maharaj
PublisherDigambar Jain Kunthu Vijay Granthamala Samiti
Publication Year
Total Pages808
LanguageHindi
ClassificationDictionary, Ritual_text, Ritual, & Story
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy