________________
122
वास्तु चिन्तामणि
दोनों प्रणालियों का आपस में परिवर्तनयी मान इस प्रकार है
1 गज = 91.44 से.मी. मान होता है। अथवा 1 इंच = 2.54 से.मी.
1 फुट = 30.48 से.मी. वैज्ञानिक कार्यों में भी इसी प्रणाली का उपयोग किया जाता है। भारत सहित अधिकांश देशों में इसे ही प्रयुक्त किया जाता है।
आधुनिक काल में शिल्पकार अपने साथ मीटर, टेप, गुनिया, स्प्रिट लेवल, मैग्नेटिक कम्पास इत्यादि उपकरण रखते हैं। ये उपकरण मानचित्र के निर्माण से प्रारंभ कर वास्तु निर्माण तक यथावसर प्रयुक्त किये जाते हैं। बिना समचित उपकरणों के, मात्र अनुमान से निर्मित की गई वास्न न तो आकर्षक इन पाती है, न ही उपयोगी। अतएव निर्माता को चाहिए कि वह सक्षम शिल्पकार को वास्तु निर्माण के कार्य में लगाये।