________________
- पीथा भाग : दूसरा कोष्ठक
दिखानेवाला है एवं सारे जगत का नेत्र है, जिसके पास शास्त्र
रूप नेत्र नहीं है, यह अंधा है । ५. बुक्स आर अवर वेस्ट फ्रेन्ड्स ।
-टपर किताबें हमारे सर्वश्रेष्ठ मित्र हैं। पुस्तके ज्ञानियों की समाधि हैं-किसी में ऋषभ, अरिष्टनेमि एवं महाबीर हैं तो किसी में राम, कृष्ण और युधिष्ठिर । किसी में वाल्मीकि, सूरदास, तुलसीदास एवं कबीर हैं तो किसी में ईसा, मुसा, और हजरतमुहम्मद । उन्हें खोलते ही वे महापुरुष उठकर
हमारे से बोलने लग जाते हैं। . एक विचारक ७. मनुष्य ने जो कुछ किया, सोचा और पाया, वह सब
पुस्तकों के जादूभरे पृष्ठों में सुरक्षित है। -कासि
विचारों के युद्ध में पुस्तके ही अस्त्र हैं। -मनामा ६. पुस्तक ही एकमात्र अमरत्व है। -म्पसकोयेट १०. पुस्तकों का संकलन ही आज के युग का वास्तविक विद्यालय है।
-कार्लाइल ११. विना किताबों का कमरा विना आत्मा का शरीर है। १२. पुराना कोट पहनो और नई किताब खरीदो ! --पोरो १३. तुम्हारे पास दो रुपये हों तो एक की रोटी खरीदो और
दूसरे से अच्छी पुस्तक | रोटी 'जीवन' देती है और अच्छी पुस्तक 'जीवनकला।
- जीवनसोरम .. १४. मैं नरक में उन पुस्तकों का स्वागत करूगा, क्योंकि
उनमें वह शक्ति है कि वे जहाँ होंगी, वहाँ अपने आप स्वर्ग बन जायगा।
महात्मा तिलक