________________
२७
लेखनो
१. लेखनी मस्तिष्क की जिह्वा है ।
- सर्वेस्टिस २. दुनिया में दो तरह की ताकते हैं- तलवार और कलम । आखिर तलवार हमेशा कलम से शिकस्त खाती है ।
-नेपोलियन ३. रीडिंग मेक्स ए फुल मैन,
स्पीकिंग ए परफेक्ट मैन, राइटिंग एन एग्जेक्ट मैन । . --कन अध्ययन मनुष्य को पूर्ण बनाता है, भाषण परिपूर्ण बनाता है
और लेखन प्रामाणिक बनाता है । ४. लिखावट को देखकर व्यक्ति का स्वभाव जाना जाता है।
....- आत्मविकास पष्ठ ३०६ ५. विज्ञान के अनुसार लिखते समय शरीर की पांच सौ नसें संयुक्त होती हैं।
. नेपोलियन लेखनी पुस्तिका रामा, परहस्ले गता गता । कदाचित् पुनरायाति, नष्टा भ्रष्टा च चुम्बिता ।।
-सुभाषितरत्नभाण्डागार, पृष्ठ १६४ कलम-पुस्तक-स्त्री-ये तीनों चीजें, दूसरे के हाथों में जाने के बाद प्रायः चली हो जाती हैं । कदाचित् वापस आती हैं तो क्रमवा: नष्ट, भ्रष्ट एवं बुबित होकर आती हैं ।