________________
२२
महापुरुषों के विषय में विविध
१. कुछ व्यक्ति जन्मजात महान है, कुछ महानता प्राप्त करते हैं और कुछ पर महानता बाद दो जाती है ।
- शेक्सपियर
९. ऐसा कोई वास्तव में महान व्यक्ति नहीं हुआ, जो वास्तव में सदाचारी न रहा हो ।
- फ्रक लिन
३. संसार के इतिहास में कभी भी काफी सुलभे हुए आदमी सभी जगह नहीं हुए ।
४. न खलु परमाणोरल्पत्वेन महान् मेरुः किन्तु स्वगुन ।
मेरु पर्वत अपने गुण से महान है, परमाणु के ५. कोई भी व्यक्ति अनुकरण - गात्र से आज तक महान् नहीं हुआ ।
- नीतिवाक्यामृत २२०१६
छोटापन से नहीं ।
:
६. पानी जैसा चंचल व्यक्ति, कभी महान् नहीं होता ।
-विज्म
ጸን
- सेमुएल जॉनसन
७. निकट जाने से पत्ता लगता है कि महापुरुष केवल मानव ही हैं अतएव निकटवर्ती व्यक्तियों को वे कभी महान् प्रतीत नहीं होते ।
- लाये