________________
पांचवा भाग : चौथा कोष्ठक
४. (क) रोम में एक ऐसा आदमी है जो सिर के बल चलता
है, तथा उसका कहना है कि उल्टे होकर देखो तो
दुनियां सीधी दिखाई देगी। (ख) एशिया का सबसे लम्बा आदमी १० फुट ५ इंच है।
-राजना, पृष्ठ ३३ ५. छियानवे इंच की मूंछ सौराष्ट्र में लाटी ग्राम का रहीश
जाति का अहीर एवं नाम अर्जुन डांगर था। उसकी मूंछ ९६ इंच लम्बी थी। वह १६३३ के विश्व में, में अमेरिका
गया था । ६. बंगाल-बेलकोबा ग्राम में एक मनुष्य का पग २२ इंच था । ५. सात अंगुलि वाले
सम्बेरा-डी-वीटरेगो नामक स्पेन के एक गांव में प्रत्येक आदमी के हाथों-पैरों के सात-सात अंगुलियां (छः अंगुलियाँ और एक अंगूठा) हैं । उनके शादी विवाह भी सात अगलीवालों में होते हैं । पांच अंगुली वाले मनुष्यों को देख कर
वे अचम्भा करने हैं। --हिन्दुस्तान १३ जून, १९७१ . तीन सांप खानेवाला आदमीग्वालियर में सिनेमा के ओवरटाइम में एक आदमी बीन बजाकर सांपों को अपने सामने खड़ा कर लेता था एवं बुडका भरकर उन्हें खा जाता था। उसने कई दिनों तक ५-३ साँप खाकर लोगों को चमत्कार दिखाया ।
इन्वरचन्द नवलखा से श्रुत