________________
२३४
१२. आदमी आदमी में अन्तर, कोई हीरा कोई कंकर ।
१३. मिनख से काम मिनख सूं सौवार पड़ ।
वक्तृत्वकला के बीज
१४. मानवजाति दो बातों से नष्ट हुई हैं :विलासिता मे और द्व ेष मे
- हिन्दी कहावत
- राजस्थानी कहावत
- शेक्सपियर
-
१५. गणित को अपेक्षा से मनुष्यों के चार आश्रमों का रहस्य(१) ब्रह्मचर्याश्रम जोड़ (+) है-इसमें वीर्य-विद्या- कला कौशल आदि इकट्ठे किये किए जाते हैं ।
(२) ग्रहश्राश्रम बाकी ( - ) है – इसमें संगृहीत वस्तु का खर्च होता है ।
(३) वानप्रस्थाश्रम गुरगा कार (X) है - इसमें हर प्रकार से गुणों की वृद्धि की जाती है ।
(४) सन्यास आश्रम भागाकार ( - ) के तुल्य है-इसमें प्राप्त किये हुये तप-जप-ज्ञान-ध्यान आदि बांटे जाते हैं । अर्थात् उनका लोगों में प्रचार किया जाता है । - संकलित *