________________
पांचवा भाग ; चौथा कोष्ठक
२२५
हजार का है. बिस्तर-पलंग लाख-डेढ़ लाख के हैं . तथा वस्त्र एवं साज-गार ४० हजार से ३ लाख तक है। गिल्डा दिन में मात बार कपड़े बदलता है । विश्व-सौन्दर्य प्रतियोगिता में सर्वप्रथम आने से स्वामिनी ने बृहत् प्रीति-भोज दिया । ४५० मेहमान आए, सभी गिल्डा को चूमना चाहते थे । २०० मे एक हजार तक चुम्बनशुल्क रखा गया था लेकिन होड लगने लगी । आखिर पैरिस की कुमारी "निवाला" ने ५० हजार देकर सर्वप्रथम चुम्बन किया । गेवी (कुतिया) मे गिरप्ता का विवाह हुआ, पान लाख रुपए लगे । उससे होनेवाली प्रथम संतान का मूल्य : लास गया । गिड टोस्ट के साथ चाय पीता है। बारह बजे नहाकर भोजन करता है, तीसरे प्रहर एक गिलास अंगुर का ग्म पीता हे और गत को ६ बजे फिर साना खाता है। भोजन के समय गिल्डा रेडियो सुनता है एवं गाने का बहुत रसिक है।
-नवनीत, सितम्बर १९५३ से ५. बन्दर-- (क) बुवानीखेड़ा में बंदरों को मारने के लिये विष
मिलाकर खीर का कुण्डा एक छत पर रख दिया गया, बंदर सूंघ-संघ कर चले गये । एक बंदर जंगल से एक लकड़ी लाकर उससे खीर को हिलाने