________________
२२४
दूसरे दिन निकालकर खा लेता है ।
वक्तृत्वकला के बीज
- नवभारतटाइम्स, २५ अप्रेल १६६५
चोरी डकैती का पता लगानेवाले कुत्ते
(च) पुलिस डिपार्टमेंट में कई ऐसे कुरो होते हैं, जो चोरोंडाकुओं या चुराए हुए धन को खोज निकालते हैं । खगड़िया (बिहार) में रात के समय नौकर से मिलकर कई गुण्डों ने एक सेठ को कत्ल कर दिया । उसका सारा धन (लाख सवा लाख का ) लेकर वे तीन मील दूर जंगल में गए और वहाँ खड्ढा खोदकर उसे दाट दिया। फिर तत्काल उस पर एक ईंटों का खम्भा चिनकर ने कही भाग गये। सुबह पुलिसथाने में खबर दी गई। पुलिस के साथ दो कुत्ते आए। उन्होंने कत्ल किए हुए सेट को सुंघा फिर शहर में और आस-पास के जंगल में खूब चक्कर लगाए। दूसरे दिन एक कुत्ता वहीं पहुँच गया ओर चिने हुये खंभे को सूंघ कर उस पर पंजे मारने लगा । पुलिस ने खंभे को हटाया तो उसके नीचे सारा धन मिल गया । ---संचियालासजी नाहटा से स
(छ) गिल्डा कुत्ता
अमरीका में आगाखों की भूतपूर्व पुत्रवधू एवं 'प्रिंस अलीखा' की भूतपूर्व पत्नी त्रिश्त्र को विख्यात सुन्दरी अभिनेत्री 'रिताहेनर्थ' का कुत्ता 'गिल्डा' है। उसकी खाने की मेज ५ हजार की है। बैठने का सोफा १२