________________
चौथा भाग : तीसरा कोष्ठक
२१३
इत्युत्पन्नविकल्पजल्पमुखरैः
संम्भाष्यमाणो
जनंर्
न क्रुद्धाः पथि नैव तुष्टमनसो यान्ति स्वयं योगिनः ॥ म हरि-वैराग्यशतक २४
—
क्या यह चाण्डाल है अथवा ब्राह्मण है? शुद्ध है या तपस्वी है ? अथवा क्या कोई तत्त्व के विवेक में चतुर योगिराज है ? ऐसे विचित्र प्रकार के विकल्पों द्वारा लोगों से सभाष्यमाण योगिराज राग-द्वेष करते हुए अपने सयममार्ग में विहरण करते रहते हैं ।
६. तपस्विभ्योऽधिको योगी ज्ञानिभ्योऽपि मत्तोऽधिकः । कमिभ्यरचाधिको योगी, तस्माद् योगी भवार्जुन !
गीता ६।४६ तपस्वियों से योगी बड़ा है, शास्त्रज्ञानियों से भी योगी बड़ा है और कर्मकाण्डों से भी योगी बड़ा है अत: है अर्जुन ! तू योगी बन ।
१०. राजा जोगी दोनू ऊँचा, तांबा तुरंबा दोनू सुच्चा । तांबा डूबे तुरंबा तिरे राजा जोगी के पैरों पड़े ॥ राजा ने एक योगी को सम्मान एवं सुविधापूर्वक राजमहल में रखा ? फिर सन्देह हुआ कि मेरे में और इसमें क्या फर्क है। योगी समझकर महलों से निकल चला। राजा-रानी खोजते खोजते योगी के पास आए। वह वृक्ष के नीचे सूखी रोटी खा रहा था। राजा ने कहाचलिए महल में ! योगी ने कहा- पहले तुम यह ग्रामीण भोजन करो। सूखी रोटियां खाते ही राजा-रानी का गला छिल गया एवं उबकाई होने लगी । योगी ने तत्त्व
7