________________
अनुभव
१. पढ़ाई की अपेक्षा अनुभव का विशेष महत्त्व है। डॉक्टरवैद्य, न्यायाधीश, वकील, ज्योतिषी, अध्यापक आदि ही अन्य कार्य कर
जोधक अनुभवी
होते हैं ।
८
२.
अनुभव की पाठशाला का अभ्यास किताब पढ़ने की अपेक्षा ज्यादा उपयोगी होता है ।
३. ज्ञान अनुभव से अलग है, अनुभव
चाहिए ।
- महात्मा गांधी
के लिए चारित्र
- समबंद - रामदास
४. जो मनुष्य न तो अपने अनुभव का लाभ उठाता और
न दूसरों के अनुभव का, वह मूर्ख है ।
•
जवाहरलाल नेहरू ५. यदि दो घटनाओं की अनुभूति एक ही साथ हो तो जब भी एक प्रकार के संस्कार उत्तेजित होते हैं । दूसरे भी होने लगते हैं । बचपन में एक कुमारी के कन्धों पर चोट लगी । दाई ने उससे सांत्वना के साथ कामजागृति की बातें भी की। फिर जब भी काम जागृत होता, कंधों में दर्द होने लग जाता ।
एक मनुष्य के पेट में रात को तीन बजे मरणान्त दर्द
६२
A