SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 200
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ रइउ । तिहुयणगिरि तलहट्टी हु रासउ माथुरसंघ मुणिवरु - विणायचंदि कहिउ || X X X उदयचंदु गुणगणहरु गरुबउ | सो मई भावें मणि अणुसरियउ || बालइंदु मुणि विवि निरंतरु | णरगउतारी कहमि कहंतरु ॥ विनयचन्द्रमुनिकी एक अन्य रचना 'चूनड़ी' उपलब्ध है, जिसमें उन्होंने माथुरसंघके मुनि उदयचन्द्र तथा बालचन्द्रको नमस्कार किया है । और त्रिभुवनगिरिनगरके अजयनरेन्द्रकृत 'राजविहार को अपनी रचनाका स्थान बताया है माथुरसंघ उदयमुणीसरु । गगन बाद गुरु गणहरु ! जंपर विणयमयंकु मुणि 1 तिहुयण गिरिपुर जगि विक्खायउ | सग्गखंड णं धरयलि आयउ || तह शिवसंते मुणिवरें अजयणरिदो राजाविहारहि । ar विरइय नूनडिय सोहहु मुणिवर जे सुयधारहिं || इन उद्धरणोंसे यह अवगत होता है कि उदयचन्द्र माथुरसंघके थे । सुगन्धदशमीकथाकी रचनाके समय वे गृहस्थ थे। उन्होंने अपनी पत्नीका नाम देवमति बताया है । यही कारण है कि विनयचन्द्रने 'निज्झरपंचमीकहा ' और बालचन्द्र ने 'नरगउतारी कथा' में उन्हें गुरु — विद्यागुरुके रूपमें स्मरण किया है, नमस्कार नहीं किया । उदयचन्द्रने दीक्षा लेकर जब मुनिचर्या ग्रहण कर ली, तो विनयचन्द्रने उन्हें 'चूनड़ी' में मुनोश्वर कहा है और अपने दीक्षागुरु बालचंद्रके साथ उन्हें भी नमस्कार किया है । यहाँ यह ध्यातव्य है कि विनयचन्द्रने विद्यागुरु होने से उदयचन्द्रका सर्वत्र पहले उल्लेख किया है और दीक्षागुरु बालचन्द्रका पश्चात् । बालचन्द्रने भी उदयचन्द्रको गुरुरूपमें स्मरण किया है। उदयचन्द्र, बालचन्द्र और विनयचन्द्र माथुर संघ मुनि थे। इस संघका साहित्यिक उल्लेख सर्वप्रथम अमितगतिके ग्रन्थोंमें मिलता है । सुभाषितरत्न १. हीरालाल जैन, सुगन्धदशमी कथा, भारतीय ज्ञानपीठ प्रकाशन, प्रस्तावना, १० २-३ । आचार्य तुल्य काव्यकार एवं लेखक : १८५
SR No.090510
Book TitleTirthankar Mahavira aur Unki Acharya Parampara Part 4
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichandra Shastri
PublisherShantisagar Chhani Granthamala
Publication Year
Total Pages510
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, & Biography
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy