________________
५२० ]
तिलोयपात्ती
[ गाथा : ३२०-३२४ प्रतीन्द्रादिक तीन को देवियोपडियादितियस्स य, णिय-णिय देहि सरिस-देवीमो।
संखाए पामेहि, विक्किरिया • रिद्धि सारि ॥३२०॥
अर्थ-प्रतीन्द्रादिक तीन ( प्रतीन्द्र, सामानिक और बायस्त्रिंश ) को देवियां संख्या, नाम, विक्रिया और ऋद्धि, इन चार ( बातों) में अपने-अपने इन्द्र ( को देवियों ) के सदृश हैं ।।३२०।।
लोकपालोंकी देवियाआविम-वो-जगलेसु, बम्हादिसु चउसु प्राणव-च उक्के ।
दिग्गिव - जेट्ठ - देवीओ होंति चत्तारि चत्तारि ।।३२१॥
अर्थ-आदिके दो युगल, ब्रह्मादिक चार युगल और आनत आदि चारमें लोकपालोंकी ज्येष्ठ देवियां चार-चार होती हैं ।।३२:
तप्परिवारा कमसो, चउ-एक-सहस्सयाणि पंच-सया। अड्ढाइज्ज - सयाणि, तद्दल - तेसट्टि - बत्तीसं ॥३२२॥
४००० । १००० ३५०० । २५० । १२५ । ६३ । ३२ । अर्थ-उनके परिवारका प्रमाण क्रमश: चार हजार, एक हजार, पांच सौ, अढ़ाई सौ, इसका प्राधा अर्थात् एक सौ पच्चीस, तिरेसठ और बत्तीस है ॥३२२॥
णिरुषम-लावण्णामो, बर-विविह-विभूसणाप्रो पत्तक्क । प्राउट्ट - कोरिमेता, बल्लहिया लोयपालाणं ॥३२३॥
३५००००००1 अर्थ-प्रत्येक लोकपालके अनुपम लावण्यसे युक्त और विविध भूषणोंवाली ऐसी साढ़े तीन करोड़ { ३५०००००० ) वल्लभाएं होती हैं ।।३२३।।
लोकपालोंमेंसे प्रत्येकके सामानिक देवोंकी देवियांसामारिणय-देवीप्रो, सध्ध - विगिवाण होति पत्तेक्कं ।
णिय-णिय-विगिद-देवी, समाण - संखामो सव्वाश्रो ॥३२४॥
अर्थ—सब लोकपालोंमेंसे प्रत्येकके सामानिक देवोंकी सब देवियां अपने-अपने लोकपालोंकी देवियोंके सदृश संख्यावाली हैं ।।३२४।।
१.द.ब. क. ज.क.पडिइंयातिषियस्स य ।