________________
[ ४८६ ]
'तिलोयपष्णत्ती' के चतुर्थ महाधिकार की गाथा १६४७ में हिमवान् की उत्तर जीवा का कलात्मक मान एक (यानी १ / १९) है और गाथा १७२२ में हैमवत की उत्तर जीवा का कलात्मक भान " किंचरण सोलस" अर्थात् ( १६ से कुछ कम ) है । अन्य सब मान ग्रंथ के अनुकूल हैं ( देखिये गाथाएँ १७४२, १७६३, १७७५ तथा १७९८ ) । लेकिन हमने तालिका में दी गई जीवानों को प्राप्त करने में वर्गमूल निकालते समय पूराकों के बाद शेष ( चाहे वह आधा या उससे अधिक भी क्यों न हो ) छोड़ने को समाननोति अपनाई है और इसी नीति को अपनाकर अब हम क्षेत्रफल निकालेंगे जो कि ग्रंथ में दिये गये मानों से पूर्णतया मिल जाते हैं ।
धनुषाकार क्षेत्र का क्षेत्रफल निकालने के लिये 'तिलोयपष्णली' ( देखिये गाथा २४०१ ) में निम्नलिखित सूत्र दिया गया है।
क्षेत्रफल (सूक्ष्म) = १० ( जीवा x ६षु / ४) २ .........(3)
इसका उपयोग करने पर भरतक्षेत्र का क्षेत्रफल
=
- (१०/१६) (२७४६५४/१६) ** (१००००/१६) *
X
=={ V४७२४, ९८१३ ८२२५x१० ) । ३६१
= ( २१, ७३७०, २२२६ ) / ३६१
जहाँ हमने अंश का वर्गमूल केवल पूर्णांकों तक ही निकालकर शेष भाग छोड़ दिया है ।
इसप्रकार भरत क्षेत्र का क्षेत्रफल
= ६०२, १३३५+२६४ / ३६१ ( वर्ग योजन )
जो कि ग्रंथ की गाथा २४०२ ( खंड २, पृ० ६३६ ) में दिये गये मानके समान है ।
ठीक इसी प्रकार सूत्र ( २ ) का उपयोग करके और वर्गमूल निकालने में वही नीति अपनाकर हमने भरत तथा हिमवान् आदि से बने अन्य धनुषाकार क्षेत्रों का क्षेत्रफल निकाला है। यहां प्राप्त किये गये मान निम्नलिखित तालिका २ में दिये जा रहे हैं।