________________
२८४ ]
तिलोयपम्पत्ती
[ गाथा : ७४-७६ अर्थ :--चमरेन्द्र के तनुरक्षक देव दो लाख, छप्पन हजार और द्वितीय (वैरोचन ) इन्द्रके दो लाख, चालीस हजार होते हैं । तृतीय ( भूतानन्द ) इन्द्रके तनुरक्षक दो लाख, चौबीस हजार तथा शेषमेंसे प्रत्येकके दो-दो लाख प्रमाण तनुरक्षक देव जानने चाहिए ।।७२-७३।।
प्रवीसं छव्वीसं छच्च सहस्साणि चमर-तिदयम्मि । आदिम-परिसाए' सुरा सेसे पसेक्क-चउ-सहस्साणि ॥७॥
२८००० । २६००० । ६००० । सेसे १७ । ४००० । प्रर्य :-चमरादिक तीन इन्द्रोंके आदिम पारिषद देव क्रमशः अट्ठाईस हजार, छब्बीस हजार और छह हजार प्रमाण तथा शेष . इन्द्रोंमेंसे प्रत्येकके चार-चार हजार प्रमाण होते हैं ।।७४।।
तीसं अट्ठावीसं अट्ठ सहस्साणि चमर-तिदयम्मि । मज्झिम-परिसाए सुरा सेसेसु छस्सहस्साणि ॥७॥
३०००० । २८००० । ८००० । सेसे १७ । ६००० । अर्थ :-चमरादिक तीन इन्द्रोंके मध्यम पारिषद देव श्रमशः तीस हजार, अट्ठाईस हजार और साठ हजार तथा शेष इन्द्रों से प्रत्येकके छह-छह हजार प्रमाण होते हैं ।।७।।
बत्तीसं तीसं दस होति सहस्साणि चमर-तिदयम्मि । बाहिर परिसाए सुरा अट्ट सहस्साणि सेसेसु ॥७६।।
३२००० । ३०००० । १०.००० । सेसे १७ । ८००० । अर्थ :-- चमरादिक तीन इन्द्रोंके क्रमशः बत्तीस हजार, तीस हजार और दस हजार तथा शेष इन्द्रों में से प्रत्येकके पाठ-पाठ हजार प्रमाण बाह्य पारिषद देव होते हैं ॥७६॥
[भवनवासी-इन्द्रोंके परिवार-देवोंकी संख्याकी तालिका अगले पृष्ठ पर देखिये]
-
-...
१. क.ज. परिसारण ।