________________
[८६
गाथा : २३६ ]
पढमो महाहियारो ३. तिर्यगायत अधोलोकका घनफल :-(त्रिलोकसार गा० ११५ के आधारसे)
जिस क्षेत्रकी लम्बाई अधिक और ऊँचाई कम हो उसे तिर्यगायत क्षेत्र कहते हैं । अधोलोककी भूमि ७ राजू और मुख १ राज है । ७ राजू ऊँचाई के समान दो भाग करने पर नीचे (संख्या १) का भाग ३, राजू ऊँचा, ७ राजू भूमि, ४ राजू मुख और ७ राजू बेध ( मोटाई ) वाला हो जाता है । ऊपरके भागके चौड़ाईकी अपेक्षा दो भाग करनेपर प्रत्येक भाग ३: राजू ऊँचा, २ राजू भूमि, ३ राजू मुख और ७ राजू वेध वाला प्राप्त होता है। इन दोनों ( संख्या २ और संख्या ३ ) भागोंको नीचे वाले { संख्या १) भागके दायों और बायीं ओर उलट कर स्थापन करनेसे ३६ राज ऊँचा और पाठ राजू लम्बा तिर्यगायत क्षेत्र बन जाता है ।
- शाज
--राज़ - .
-शान
-
राजू---
V
धनफल : यह पायतक्षेत्र ८ राजू लम्बा, ३३ राजू चौड़ा और ७ राजू मोटा है, प्रतः ६४३४५= १६६ घन राजू तिर्यगायत अधोलोकका घनफल प्राप्त हो जाता है।
यवमुरज अधोलोककी प्राकृति एवं घनफल
खेत-जवे विदफलं चोइस-भजिवो य तिय-गुणो लोप्रो । मुरय-मही विदफलं चोइस भजिदो य परण-गुणो लोश्रो ॥२३६।।