________________
गाथा : २१४-२१५ ] पढमो महायिारो
। ७१ 1+ + + + + + + + +:+1३६+२५ + ८३+२४+२४ + १६+६+१+२७ + २०+१६ =२८० धनराज
त्रिभुज और चतुर्भुज क्षेत्र ऊर्ध्वलोकके दोनों पार्श्व भागोंमें हैं, अतः ३६ घनराजको दो से गुरिणत करनेपर ( २६४३) दोनों पार्श्वभागोंमें स्थित ग्यारह क्षेत्रोंका घनफल ७० धनराजू प्रमाण प्राप्त होता है।
पाठ आयताकार क्षेत्रोंका और सनालीका घनफल एत्तो दल-रज्जूणं घण-रज्जूश्रो वंति अडवीसं । एक्कोणवरण-गुरिणदा मज्झिम-खेत्तम्मि रज्जु-घणा ॥२१४॥
|३०, २८१३३
अर्थ :-इसके अतिरिक्त दल ( अर्ध ) राजुनोंका घनफल अट्ठाईस धनराजू और मध्यमक्षेत्र ( असनाली ) का घनफल ४६ से गुरिणत एक धनराजू प्रमाण अर्थात् उनचास धनराजू प्रमाण है ।।२१४।।
विशेषार्थ :-ग्यारह क्षेत्रोंके अतिरिक्त ऊर्ध्वलोकमें एक राजू चौड़े और अर्धराजू ऊँचे विस्तार वाले पाठ क्षेत्र हैं जिनका घनफल (२xixix ) =२८ घनराजू प्राप्त होता है । इसीप्रकार ऊर्ध्वलोक स्थित बसनालीका घनफल (१४७४७)=४६ धनराजू है ।
सम्पूर्ण ऊर्ध्वलोकका सम्मिलित घनफल 'पुन्व-वण्णिद-खिदीणं रज्जूए घणा सत्तरी होति । एदे तिणि वि रासी सत्तत्तालुत्तर-सयं मेलिवा ।।२१।।
अर्थ :-पूर्वमें वरिणत इन पृथ्वियोंका घनफल सत्तर धनराजू प्रमाण होता है । इसप्रकार इन तीनों राशियोंका योग एकसौ सेंतालीस घनराज़ है, जो सम्पूर्ण ऊर्ध्वलोकका धनफल समझना चाहिए ।।२१५॥
१. द. ब. गृन्वरिणद। २. द. : ७८] = १४७